मांग पूरी नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन
जामताड़ा : झारखंड राज्य एनआरएचएम एएनएम जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ की बैठक रविवार को गांधाी मैदान परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता संघ की जिलाध्यक्ष रेखा कुमारी ने की. उन्होंने कहा कि हम सभी को अपनी शक्ति को संगठन की एकजुटता में लगाना है. जिससे सरकार हार मान जाये. कहा कि यह सरकार बोलती कुछ और […]
जामताड़ा : झारखंड राज्य एनआरएचएम एएनएम जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ की बैठक रविवार को गांधाी मैदान परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता संघ की जिलाध्यक्ष रेखा कुमारी ने की. उन्होंने कहा कि हम सभी को अपनी शक्ति को संगठन की एकजुटता में लगाना है. जिससे सरकार हार मान जाये. कहा कि यह सरकार बोलती कुछ और करती कुछ है. दो माह बाद भी सरकार नियुक्ति नियमावली स्पष्ट नहीं कर पा रही है कि
अनुबंध कर्मचारियों का समायोजन किस प्रकार होगा. सरकार जल्द निर्णय नहीं लेती है तो 17 अप्रैल को दुबारा आंदोलन करने का निर्णय लिया जायेगा. इस लिए सभी अनुबंध कर्मी आपसी मतभेद भुला कर संगठन को मतबुत करें. उन्होंने कहा कि त्रुटिपूर्ण नियमावली में संशोधन नहीं किया तो फिर आंदोलन किया जायेगा. इस अवसर पर बिना मिर्की, गीता हेंब्रम, पूनम कुमारी, बसंती हांसदा, जयमाला, सुजाता, प्रभा, ललिता देवी आदि थीं.