स्थानीय नीति से बाहर वालों की मिलेगा लाभ : झाविमो

फतेहपुर : भाजपा सरकार द्वारा स्थानीय नीति की घोषणा महज आम जनता को उल्लू बनाना है. लेकिन जनता जनार्दन सरकार के हर दावं पेच को बखूबी समझ रही है. 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति नहीं बनी तो एक बार फिर सूबे में विशाल जनआंदोलन खड़ा होगा. यह बातें झाविमो केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2016 9:11 AM

फतेहपुर : भाजपा सरकार द्वारा स्थानीय नीति की घोषणा महज आम जनता को उल्लू बनाना है. लेकिन जनता जनार्दन सरकार के हर दावं पेच को बखूबी समझ रही है. 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति नहीं बनी तो एक बार फिर सूबे में विशाल जनआंदोलन खड़ा होगा. यह बातें झाविमो केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य माधवचंद्र महतो ने कही. कहा कि मात्र 30 साल के अंतराल पर स्थानीय नीति की घोषणा कर झारखंड के हर आदिवासी व मूलवासी को सरकार ने छलने का काम किया है. इस प्रस्ताव से सिर्फ बाहरी लोगों को ही लाभ मिलेगा, जो झाविमो कभी बरदाश्त नहीं करेगी. झाविमो पूरे राज्य में आर्थिक नाकाबंदी करेगी.