14 अप्रैल से 16 तक निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति की जायेगी

मिहिजाम में लगेंगे और छह सीसीटीवी बैठक के दौरान कहा गया कि मिहिजाम में अखाड़ा पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. पहले छह कैमरे लगे हैं और दो लग रहा है. कुल 12 सीसीटीवी कैमरे से वीडियो रिकॉर्डिंग की जायेगी. इस बार अखाड़ा में असामाजिक तत्वों की मनमानी नहीं चलने वाली है. कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2016 9:11 AM
मिहिजाम में लगेंगे और छह सीसीटीवी
बैठक के दौरान कहा गया कि मिहिजाम में अखाड़ा पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. पहले छह कैमरे लगे हैं और दो लग रहा है. कुल 12 सीसीटीवी कैमरे से वीडियो रिकॉर्डिंग की जायेगी. इस बार अखाड़ा में असामाजिक तत्वों की मनमानी नहीं चलने वाली है. कहा गया कि डीजे तय डेसीबल पर ही बजना चाहिये. इससे अधिक आवाज से बजने पर संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी डीजे सहित अन्य उपकरण को जब्त करेंगे. इसके अलावा सभी थाना प्रभारी को लाइसेंसी अखाड़ा के साथ रहने का निर्देश दिया और माइक अपने पास रखने का निर्देश दिया ताकि असामाजिक तत्व गलत हरकत नहीं कर सके.
बेवा बाइपास से जोयगी देवघर-दुमका-गोड्डा की गाड़ियां
इस दौरान निर्णय लिया गया कि अखाड़ा के दौरान बेवा बाइपास से ही दुमका, देवघर और गोड्डा की गाड़ियां का परिचालन कराया जायेगा. शहर में केवल नारायणपुर जाने वाली बसों या अन्य वाहनों को घुसने दिया जायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने बाइपास के पास बैनर लगाने की बात कही. इसके अलावा अखाड़ा के दिन इंदिरा चौक से स्टेशन रोड में वाहनों के परिचालन पर पाबंदी रहेगी.
गलत संदेश भेजने पर होगी कार्रवाई
डीसी श्री अग्रहरि ने कहा कि सोसल मीडिया पर इस दौरान ऐसे संदेश नहीं भेजें, जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे. ऐसे संदेश भेजने वालों पर धारा 108, 110 के तहत कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया पर शुभकामनायें संदेश भेजने की अपील की.
जारी किया कंट्रोल रूम का नंबर
बैठक के दौरान कहा गया कि जिला नियंत्रण केंद्र तैयार है. किसी भी तरह की सूचना आपलोग केंद्र को दे सकते हैं. इसके लिए कंट्रोल रूम का नंबर 064 33- 222245 पर कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version