विधायक ने उठाया दो बच्चों के पालन-पोषण का बीड़ा

जामताड़ा : नारायणपुर प्रखंड के नवाडीह पंचायत के बोरोटांड़ गांव के दो बच्चों के सिर से बाप का साया उठ जाने के बाद विधायक इरफान अंसारी ने उसके लालन-पालन का जिम्मा लिया है. बता दें बोरोटांड़ जीतु टुडू सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. इसके बाद उसका निधन हो गया. यह सूचना मिलते ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2016 1:57 AM

जामताड़ा : नारायणपुर प्रखंड के नवाडीह पंचायत के बोरोटांड़ गांव के दो बच्चों के सिर से बाप का साया उठ जाने के बाद विधायक इरफान अंसारी ने उसके लालन-पालन का जिम्मा लिया है. बता दें बोरोटांड़ जीतु टुडू सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. इसके बाद उसका निधन हो गया. यह सूचना मिलते ही विधायक बोरोटांड़ गांव पहुंचे और जीतु टुडू के दोनों बेटों का पालन-पोषण सहित शिक्षा का सारा खर्च का वहन करने का घोषणा की.

साथ ही बीडीओ से पीडि़त परिवार का सरकारी मुआवजा देने की बात कही. विधायक ने कहा कि गांव में पीसीपी का निर्माण कराया जा रहा है. इससे होने वाले लाभ को दोनों बच्चों के नाम से बैंक में जमा करा दिया जायेगा. साथ ही गांव के खराब चापानल की मरम्मत कराने की बात कही. अवसर पर पायका मरांडी, सुंदरी मरांडी, नारायण टुडू, बिलेश्वर मरांडी, भरत मरांडी, बसंत टुडू, पप्पू डालमिया आदि थे.

Next Article

Exit mobile version