सरकारी विद्यालयों के संचालन का समय बदला

जामताड़ा : अप्रैल माह के प्रचंड गरमी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सभी विद्यालयों में समय-सारणी को बदलने तथा विद्यालयों में गरमी को बचाव से हर तरीके को अपनाने का निर्देश दिया गया है. शिक्षा सचिव आराधना पटनायक के निर्देशानुसार विद्यालय प्रावि, मवि, माध्यमिक विद्यालय तथा प्लस टू विद्यालय कस्तूरबा विद्यालयों का संचालन सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2016 1:58 AM

जामताड़ा : अप्रैल माह के प्रचंड गरमी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सभी विद्यालयों में समय-सारणी को बदलने तथा विद्यालयों में गरमी को बचाव से हर तरीके को अपनाने का निर्देश दिया गया है. शिक्षा सचिव आराधना पटनायक के निर्देशानुसार विद्यालय प्रावि, मवि, माध्यमिक विद्यालय तथा प्लस टू विद्यालय कस्तूरबा विद्यालयों का संचालन सुबह 6:30 से 11:30 बजे पूर्वाह्न तक का निर्देश दिया गया है.

विद्यालय में बच्चों को परेशानी ने हो इसके लिए पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है. चापानल खराब रहने पर मरम्मत का निर्देश दिया गया है. गरमी से होने वाली बीमारी की दवा तथा ओआरएस रखने, मध्याह्न, भोजन में ताजी सब्जी, फल, खिलाने का निर्देश दिया है. वहीं सप्ताह में तीन दिन अंडा देने का प्रावधान है. जिसमें सड़ा हुआ अंडा न हो यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. पीएचसी, सीएचसी से प्रत्येक शनिवार को स्वास्थ्य जांच तथा वाह्य शैक्षणिक गतिविधि पर रोक लगाने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version