11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिवसीय अन्नपूर्णा देवी की पूजा शुरू

जामताड़ा कोर्ट : मां चंचला मंदिर प्रांगण में गुरुवार से दो दिवसीय मां अन्नपूर्णा देवी की पूजा शुरू की गयी. दिन में मंदिर के पुजारी ध्रुव मिश्र के द्वारा मां अन्नपूर्णा देवी की पूजा किया गया. पूजा में अनेकों श्रद्धालुओं ने भाग लिये. पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. संध्या आठ बजे के […]

जामताड़ा कोर्ट : मां चंचला मंदिर प्रांगण में गुरुवार से दो दिवसीय मां अन्नपूर्णा देवी की पूजा शुरू की गयी. दिन में मंदिर के पुजारी ध्रुव मिश्र के द्वारा मां अन्नपूर्णा देवी की पूजा किया गया. पूजा में अनेकों श्रद्धालुओं ने भाग लिये. पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. संध्या आठ बजे के बाद भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. भजन सुनकर श्रद्धालुओं ने आनंद उठाया.

बसंती पूजा के साथ संकीर्तन का आयोजन
कुंडहित. सिंहवाहिनी माता मंदिर में बसंती पूजा के साथ-साथ संकीर्तन भी रोज हो रहा है. संकीर्तन सह मेला को देखने के लिए दूर-दराज से लोग आ रहे हैं. कीर्तन सह मेला का आनंद लेने के लिए हजारों लोग रोज सिंहवाहिनी मंदिर में आ रहे हैं. सिंहवाहिनी मंदिर में लोग पूजा-अर्चना करने के बाद अपने परिवार के साथ मेले का आनंद उठाते हैं. पूजा कमेटी के सदस्य एवं थाना प्रभारी केडी झा दल बल के साथ मेले की निगरानी कर रहे हैं. मेले को देखते हुए कुंडहित प्रखंड के सभी शराब दुकानों को 14 से 16 अप्रैल तक बंद कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें