मोहड़ा में मजदूरों ने जाना अधिकार
जामताड़ा : नालसा द्वारा आयोजित 7 स्कीम कार्यक्रम के तहत मोहड़ा गांव में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान असंगठित मजदूरों को विधिक सेवाओं की जानकारी दी गयी. मो महफूज आलम ने कहा कि मजदूरों को अपना हक और अधिकार उचित मजदूरी मिलनी चाहिए. सरकार मजदूरों के हित में कानून और स्कीम […]
जामताड़ा : नालसा द्वारा आयोजित 7 स्कीम कार्यक्रम के तहत मोहड़ा गांव में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान असंगठित मजदूरों को विधिक सेवाओं की जानकारी दी गयी. मो महफूज आलम ने कहा कि मजदूरों को अपना हक और अधिकार उचित मजदूरी मिलनी चाहिए.
सरकार मजदूरों के हित में कानून और स्कीम चला तो रही है लेकिन लोगों को इसकी जानकारी नहीं है. शिविर को अधिवक्ता बिनय पॉल, पारस रॉय, अमित सिंह ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर सोनबाद के पूर्व मुखिया कमल टुडू, सुरेश टुडू, संदीप सोरेन, चंदमुनि हेंब्रम, निलमोनि मरांडी के आदि थे.