सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप
बिंदापाथर : नाला के जिप सदस्य नित्यानंद सिंह ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मोहनपुर से बादूरमारा तक निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया. उन्होंने कार्य में अनियमितता बरते जाने की बात कही. जिप सदस्य ने बताया कि ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि नियम को ताक पर रखकर संवेदक द्वारा सड़क निर्माण कार्य किया […]
बिंदापाथर : नाला के जिप सदस्य नित्यानंद सिंह ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मोहनपुर से बादूरमारा तक निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया. उन्होंने कार्य में अनियमितता बरते जाने की बात कही. जिप सदस्य ने बताया कि ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि नियम को ताक पर रखकर संवेदक द्वारा सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है. निरीक्षण के क्रम में पाया कि गिट्टी मिक्सिंग में बालू की जगह मिट्टी की जा रही है. जानकारी कनीय अभियंता को दी गयी है. उन्होंने कहा कि उपायुक्त को अवगत कराते हुए निर्माण कार्य की जांच की मांग की जायेगी.