स्थापना दिवस पर बंटेगा रोजगार

जामताड़ा महोत्सव . निरीक्षण करने पहुंचे शांतनु अग्रहरी जामताड़ा : जामताड़ा महोत्सव की जोरदार तैयारी को लेकर जिला प्रशासन का पूरा महकमा देर रात तक गांधी मैदान में जुटा रहा. डीसी शांतनु कुमार अग्रहरि के नेतृत्व में जिला प्रशासन के आला अधिकारी तैयारी को लेकर कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान का निरीक्षण किया. जामताड़ा स्टेडियम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2016 4:43 AM

जामताड़ा महोत्सव . निरीक्षण करने पहुंचे शांतनु अग्रहरी

जामताड़ा : जामताड़ा महोत्सव की जोरदार तैयारी को लेकर जिला प्रशासन का पूरा महकमा देर रात तक गांधी मैदान में जुटा रहा. डीसी शांतनु कुमार अग्रहरि के नेतृत्व में जिला प्रशासन के आला अधिकारी तैयारी को लेकर कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान का निरीक्षण किया.
जामताड़ा स्टेडियम में भव्य पंडाल बनाया जायेगा. डीसी ने पंडाल निर्माण राहुल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इसके अलावा स्टेडियम की सीढ़ियों पर स्लोगन लिखवाने व दीवार को पेटिंग कराने का निर्देश दिया.
चार गेट से घुसने के लिए पांच तरह के पास
जामताड़ा महोत्सव देखने के लिए स्टेडियम में चा मुख्य द्वार बनायें जायेंगे. वीआइपी गेट के अलावा तीन अन्य गेट भी होंगे, जिससे दर्शक स्टेडियम में प्रवेश कर पायेंगे. पूरे कार्यक्रम को लुत्फ उठाने के लिए अलग- अलग दर्शक दिर्घा होंगे. जिला प्रशासन ने इसके लिए पांच तरह के पास निर्गत करेगा. इसमें वीआइपी, गोल्ड, सिल्वर, ब्रांज, व्हाइट पास होंगे. वीआइपी को इलाहाबाद बैंक सामने के गेट से प्रवेश कराया जायेगा. गोल्ड और सिल्वर को मुख्य गेट से प्रवेश मिलेगा. जबकि व्हाइट को दुर्गा मंदिर पास वाले गेट से प्रवेश कराया जायेगा. ब्रांज वाले को टॉवर चौक के सामने वाले गेट से प्रवेश मिलेगा.
गांधी मैदान में बनाया जायेगा भव्य पंडाल
जिम को दिया जायेगा 80 हजार रुपये का सामान
स्टेडियम की दीवारों व सीढ़ियों पर स्लोगन लिखवाया जा रहा है
लोगोें को दी जायेगी योजनाओं की जानकारी
विभिन्न विभागों द्वारा लगाया जायेगा दर्जनों स्टॉल
जामताड़ा महोत्सव की तैयारी को लेकर मंगलवार को डीडीसी कुमार मिथिलेश, अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार तथा बीडीओ अमित कुमार ने गांधी मैदान का जायजा लिया. महोत्सव में मंच, पंडाल तथा स्टॅाल लगाने को लेकर जगह की मापी करायी गयी. जामताड़ा जिला स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए हर प्रकार की तैयारी पर जोर दिया गया. गांधी मैदान की सजावट पर भी विशेष दिशा निर्देश दिया गया. मैदान के अंदर दीवार पर पेंटिंग करने का भी निर्देश डीडीसी श्री प्रसाद ने दिया. डीडीसी ने कहा कि स्थापना दिवस के मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया जायेगा.
इसमें कोई एनजीओ भी अपना स्टॉल लगा सकते हैं. जिला प्रशासन के सभी विभाग शिक्षा, कल्याण, समाज कल्याण, कृषि, पशुपालन, वन विभाग, मनरेगा, एनआरएलएम सहित अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. साथ ही डीडीसी श्री प्रसाद ने बताया कि गांधी मैदान की जिम के लिए जिला प्रशासन की और से 80 हजार रुपये का सामान दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version