मेट्रो सिटी की तर्ज पर रोशन होगा जामताड़ा-मिहिजाम
दोनों शहरों में सुंदर बिजली व्यवस्था के लिए विभाग खर्च करेगी 10 करोड़... जामताड़ा : मैट्रो सिटी की तर्ज पर जामताड़ा मिहिजाम शहर की बिजली व्यवस्था छह महीने के अंदर दुरुस्त होगी. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आर-एपीडीआरपी योजना के तहत शहर के जर्जर हाइटेंशन तार व घरेलु तार तथा खराब पोल बदले जायेंगे. बिजली […]
दोनों शहरों में सुंदर बिजली व्यवस्था के लिए विभाग खर्च करेगी 10 करोड़
जामताड़ा : मैट्रो सिटी की तर्ज पर जामताड़ा मिहिजाम शहर की बिजली व्यवस्था छह महीने के अंदर दुरुस्त होगी. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आर-एपीडीआरपी योजना के तहत शहर के जर्जर हाइटेंशन तार व घरेलु तार तथा खराब पोल बदले जायेंगे. बिजली सब-स्टेशनों को भी जीर्णोद्धार किया जायेगा. योजना धरातल पर आने के बाद शहर के लोगों को 24 घंटे चकाचक बिजली मिलेगी. झारखंड ऊर्जा विकास निगम दुमका ने कवायद शुस् कर दी है.
झारखंड ऊर्जा विकास निगम दुमका की मानें तो आर-एपीआरडीआरपी योजना के तहत बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की तैयारी शुरू हो गई है. विभाग ने जो प्राक्कलन तैयार किया है इसके आधार पर लगभग 10 करोड़ खर्च होने का अनुमान है. प्राक्कलित राशि तैयार झारखंड राज्य ऊर्जा विकास निगम रांची मुख्यालय को भेज दिया गया है. विभाग अब सिर्फ मुख्यालय की स्वीकृति के इंतजार में है. यदि यह व्यवस्था हो जाती है तो जामताड़ा व मिहिजाम शहर के लोगों के लिए बड़ी सौगात होगी.
