वार्ड स्तर पर दलित कमेटी बनायेगी भाजपा

बिंदापाथर : मंगलवार रात को बिंदापाथर बाउरी टोला में भाजपा की बैठक नाला प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष संतोष भोक्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से सूबे की पूर्व कृषिमंत्री सत्यानन्द झा उपस्थित थे. बैठक में 14 से 24 अपैल तक मनाये जा रहे बाबा साहेब आंबेडकर जयंती पर चर्चा की गयी. श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 5:11 AM

बिंदापाथर : मंगलवार रात को बिंदापाथर बाउरी टोला में भाजपा की बैठक नाला प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष संतोष भोक्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से सूबे की पूर्व कृषिमंत्री सत्यानन्द झा उपस्थित थे. बैठक में 14 से 24 अपैल तक मनाये जा रहे बाबा साहेब आंबेडकर जयंती पर चर्चा की गयी. श्री झा ने कहा हमारे देश की संविधान के निर्माता एक दलित थे. वर्तमान समय में दलितों में जागरूकता की कमी के चलते उनको समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है.

उन्होंने कहा कि प्रत्येक टोला व वार्ड स्तर पर पांच स्दस्यीय दलित कमेटी का गठन किया जायेगा. कमेटी के लोगों में जागरूकता व लोगों में व्याप्त समस्या को सूचीबद्ध कर समाधान का प्रयास करेंगे. सरकार द्वारा चहुंमुखी विकास का सिलसिला जारी है. मौके पर पार्टी के अजजा मोरचा जिलाध्यक्ष प्रवास हेंब्रम, अभय सिंह, ठाकुरमणी सिंह, भागीरथ सिंह, प्रताप सिंह, नीलकंठ बाउरी, गौर किशोर यादव, मनोज पांडेय, रामकृष्ण सिंह, प्रवीण सिंह, दिनू बाउरी, काली बाउरी आदि दर्जनों कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version