मिहिजाम : चिरेका प्रमोटी ऑफिसर्स एसोसिएशन का 36वां वार्षिक अधिवेशन का आयोजन रविवार को चित्तरंजन क्लब हाउस में किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि प्रोन्नत अधिकारी रेलवे के एक ऐसे अभिन्न अंग हैं जिनके बिना रेलवे अपूर्ण है. लेकिन रेलवे हमें अपने कई अधिकारों से वंचित रख रही है. इससे प्रोन्नत अधिकारियों को परेशानी हो रही है. इसका प्रभाव बेहतर कार्य निष्ठा पर पड़ता है.
प्रोन्नत अधिकारियों को उनके कर्तव्यनिष्ठा का पूरा लाभ नहीं मिल रहा है. कई पद रिक्त है तो कई पर पदोन्नति नहीं की जा रही है. वर्षों से अधिकारी पदोन्नति के इंतजार में एक ही जगह पड़े हैं. इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सह चिरेका के पूर्व डिप्टी सीएमइ एसके सिन्हा ने कहा कि प्रमोटी ऑफिसर्स इतने बोझ से दबे होते हैं कि वह चाह कर भी कुछ नहीं कर सकते हैं. उन्होंने सदस्यों को नसीहत दी कि आपस में तालमेल बना कर चलें,
अन्यथा किसी भी आंदोलन या लड़ाई में सफल नहीं हो सकते. उन्होंने कहा कि काम का दबाव, सैलरी, पदोन्नति आदि की चिंता भूल कर खुश रहना सीखें. मौके पर 80 नये पदोन्नत अधिकारी ने एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान कई सूत्री मांगों से संबंधित प्रस्ताव भी पारित किया गया. इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष वीएन वीके, अध्यक्ष पीबी रक्षित, सचिव प्रीजन चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष सुब्रत माझी, बीपी नायक, पीएस मंडल आदि ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग दिया.