धरना-प्रदर्शन करने रांची जायेंगे पारा शिक्षक

जामताड़ा : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी निलांबर मंडल ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि प्रदेश समिति के अहवान पर पांच मई को रांची परियोजना कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. जिला के सभी प्रखंडों के पारा शिक्षकों को अपना सांगठनिक दायित्व को निभते हुए रांची चलना है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2016 4:26 AM

जामताड़ा : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी निलांबर मंडल ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि प्रदेश समिति के अहवान पर पांच मई को रांची परियोजना कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. जिला के सभी प्रखंडों के पारा शिक्षकों को अपना सांगठनिक दायित्व को निभते हुए रांची चलना है.

कार्यक्रम जिन-जिन विगत दिनों घेरा डालो, डेरा डालो रांची कार्यक्रम जिन मांगों पर सहमति बनी थी, उनमें 25 प्रतिशत बढ़ोत्तरी से लेकर 10 प्रतिशत सालाना वृद्धि तक सहित अन्य मांग शामिल हैं. लेकिन सरकार की ओर से समझौता के बाद भी मांगों को लागू नहीं किया गया है. इससे पारा शिक्षकों में रोष है. प्रदेश उपाध्यक्ष का कहना है कि सरकार में अफसरशाही हावी है. इसके कारण विभाग की ओर से अब तक चिट्ठी जारी नहीं की गयी है. संगठन का मानना है अगर सरकार जल्द उन मांगों को नहीं मानी उग्र आंदोलन किया जायेगा.

डीएसइ से मिला पारा शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल
पारा शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल डीएसइ से मिला और ईपीएफ योजना से जिला के पारा शिक्षकों को जोड़ने की मांग की. इसके लिए पारा शिक्षकों को बीआरसी के माध्यम से आवेदन मांगने की बात कही गयी. जिससे पारा शिक्षकों को इस योजना का लाभ मिल सके. पारा शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष निलांबर मंडल ने कहा कि ईपीएफ योजना से जोड़ने में तनिक भी कोताही बरती गयी तो शिक्षा विभाग के विरुद्ध आंदोलन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version