10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान रद्द किये जाने का पीडीएस दुकानदारों ने किया विरोध

दुकानदारों ने कृषि मंत्री से लगायी गुहार जामताड़ा : जामताड़ा जिले में प्रशासन द्वारा 15 पीडीएस दुकानों को निलंबित करने तथा 37 दुकानों का आवंटन रद्द किये जाने का पीडीएस दुकानदारों ने विरोध किया है. फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले दुकानदारों की बैठक शुक्रवार को गांधी मैदान में हुई. इसमें जिले भर के […]

दुकानदारों ने कृषि मंत्री से लगायी गुहार
जामताड़ा : जामताड़ा जिले में प्रशासन द्वारा 15 पीडीएस दुकानों को निलंबित करने तथा 37 दुकानों का आवंटन रद्द किये जाने का पीडीएस दुकानदारों ने विरोध किया है. फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले दुकानदारों की बैठक शुक्रवार को गांधी मैदान में हुई. इसमें जिले भर के दुकानदार उपस्थित हुए.
एसोसिएशन का कहना था कि जिला प्रशासन दुकानदारों के साथ ज्यादती कर रहा है. बिना कारण पूछे केवल शंका के आधार पर दुकानों का आवंटन निलंबित करना या रद्द करना न्यायोचित नहीं है. दो-चार दुकानों का सर्वे कर सभी दुकानदारों को गलत करार देना ठीक नहीं है.
बहुत दुकानदारों के लिए जिविकोपार्जन का एक मात्र साधन है. प्रशासन लालफीताशाही के माध्यम से दुकानदारों से निबाला छीनने में लगा है. बैठक में राज्य के कृषि मंत्री को ज्ञापन सौंप प्रशासन की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की गई. बैठक में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मोहन भैया, उपाध्यक्ष सिरोमणि यादव, महावीर मोदी, राजेश बाउरी, बसंत रजक, नूर मोहम्मद, राधेश्याम मंडल आदि मौजूद थे.
झामुमो का धरना आज
जामताड़ा . स्थानीय नीति और पेयजल संकट सहित अन्य समस्याओं को लेकर झारखंड मुक्ति मोरचा शनिवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना देगा. कार्यक्रम दिन में 11 बजे से होगा.
धरना के बाद पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी से मिलकर मांग पत्र सौंपेगा. उक्त जानकारी पार्टी के केंद्रीय समिति सदस्य रविंद्रनाथ दुबे व अशोक मंडल ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें