19 को रांची जायेंगे जामताड़ा के पारा शिक्षक
कुंडहित : डाक बंगला मैदान में तपन पातर की अध्यक्षता में झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ कुंडहित इकाई की बैठक हुई. जिसमें झारखंड सरकार के शिक्षा एवं शिक्षक विरोधी नीति के विरोध में विचार-विमर्श किया. प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ के आदेशानुसार 19 मई को रांची में आहूत घेराव के लिए सीआरसीवार बैठक होगी. सभी पारा […]
कुंडहित : डाक बंगला मैदान में तपन पातर की अध्यक्षता में झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ कुंडहित इकाई की बैठक हुई. जिसमें झारखंड सरकार के शिक्षा एवं शिक्षक विरोधी नीति के विरोध में विचार-विमर्श किया. प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ के आदेशानुसार 19 मई को रांची में आहूत घेराव के लिए सीआरसीवार बैठक होगी. सभी पारा शिक्षक रांची में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. अगला बैठक 15 मई को होगी. बैठक में सुखेन मंडल, मिलन रवानी, शक्तिराम मुर्मू, दुलाल माजी, रूपम लौह, उज्वल चौधरी, रमेश भंडारी, सुकुमार मंडल आदि मौजूद थे.