Coronavius in Jharkhand : जामताड़ा : जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए व्यापक स्तर पर सोमवार (17 अगस्त, 2020) को सैंपल जांच किया गया. जिसमें 8 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. वहीं, सोमवार को मुख्यालय में मिशन मोड (Mission Mode) में किया गया. सैंपल कलेक्शन के लिए कुल 8 बूथ बनाये गये थे. जहां कोविड-19 के मेडिकल टीम के सदस्यों ने अलग-अलग बूथों पर लोगों का सैंपल कलेक्ट कर जांच किया. स्पेशल ड्राइव में कुल 450 सैपलों की जांच की गयी.
स्पेशल ड्राइव के दौरान मिले 8 नये कोरोना संक्रमितों में से 2 मिहिजाम नगर परिषद का कर्मी है. वहीं, जामताड़ा शहरी क्षेत्र स्थित इंदिरा चौक से एक दुकानदार कोरोना वायरस संक्रमित मिला है. इंदिरा चौक स्थित ब्लड बैंक में बनाये गये बूथ में उक्त दुकानदार ने अपना सैंपल जांच करवाया, जिसमें उसका रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है, जबकि 5 कोविड-19 अस्पताल में जांच के क्रम में पॉजिटिव पाया गया है. जिले में एक्टिव केस की संख्या 40 हो गयी है. वहीं, कुल संक्रमितों की संख्या 181 पहुंच गयी है. दूसरी ओर सोमवार को 9 संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद कोविड-19 अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. जिले में कुल डिस्चार्ज की संख्या 141 हो गई है. एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ अजीत कुमार दूबे ने की पुष्टि.
Also Read: जामताड़ा के 3 साइबर अपराधी धनबाद में पकड़ाये, जानें एटीएम से ठगी के निकाले कितने पैसे
सोमवार को संक्रमित पाये गये लोगों में 5 की रिपोर्ट कोविड-19 अस्पताल में पॉजिटिव पायी गयी है. जिसमें 4 कुंडहित सीएचसी अंतर्गत बावनडीहा गांव में संक्रमित पाया गया है, जबकि एक करमाटांड़ थाना का कर्मी संक्रमित मिला है. जानकारी के अनुसार, संक्रमित एसआई का ट्रैवल हिस्ट्री देवघर का है. कोविड टीम की ओर से सभी संक्रमितों को उदलबनी डेडिकेटेड अस्पताल में आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया है. देर शाम पॉजिटिव आये मरीजों को रात में आइसोलेट कर दिया गया है.
सोमवार को जामताड़ा शहरी क्षेत्र में सदर अस्पताल, राजबाड़ी, जेबीसी प्लस टू हाई स्कूल, जामताड़ा प्रखंड परिसर, न्यू टाउन, एसडीओ ऑफिस, ब्लड बैंक परिसर, मिहिजाम में स्पेशल ड्राइव के लिए बूथ गठित किया गया था. इसके अलावे कोविड अस्पताल में भी जांच की गयी है. सभी बूथों का निरीक्षण डीसी फैज अक अहमद मुमताज की अगुवाई में प्रशासनिक पदाधिकारियों ने किया. निरीक्षण के दौरान जामताड़ा ब्लॉक परिसर में सैंपल कलेक्शन के लिए काफी संख्या में लोगों की उपस्थिति देखकर डीसी अहमद ने सभी से सोशल डिस्टैंसिंग मेंटेन करने की अपील की. कहा कि यह ऐंसिटिव जगह है. यहां लोग कोरोना जांच के लिए आये हैं. इन जगहों पर अगर सोशल डिस्टैंसिंग का अनुपालन नहीं किया जायेगा, तो इस अभियान का उद्देश्य पूरा नहीं होगा. इसके अलावा उन्होंने राजबाड़ी, मिहिजाम सहित कई बूथों का जायजा लिया और सैंपल संग्रहण कर रहे टीम से जानकारी ली.
दूसरी ओर, पूर्व से इलाजरत 9 संक्रमित मरीजों का भी टेस्ट सोमवार को किया गया. जिसमें उन सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाया गया है. निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद कोरोना वायरस को मात देने वाले 9 योद्धाओं को सम्मान पूर्वक कोविड-19 अस्पताल से विदाई दी गयी. इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ दुर्गेश झा ने डिस्चार्ज किये गये सभी कोरोना योद्धाओं से 14 दिनों तक होम कोरेंटिन में रहने की अपील की. साथ ही उन्होंने मास्क पहने एवं सोशल डिस्टैंसिंग का अनुपालन करने का भी निर्देश दिया.
Posted By : Samir Ranjan.