80 दिव्यांग बच्चों की हुई जांच, 49 को मिला उपकरण

बीआरसी करमाटांड़ में गुरुवार को दिव्यांग बच्चों के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 8:37 PM

विद्यासागर. बीआरसी करमाटांड़ में गुरुवार को दिव्यांग बच्चों के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ बीइइओ सुखदेव यादव, बीपीओ सावित्री किस्कू, रिसोर्स शिक्षक शशि शेखर, रिसोर्स अध्यापिका करुणा कुमारी, शिक्षक विद्या सागर और दिव्यांग बच्चों ने संयुक्त रूप से किया. इस क्रम में पी एंड ओ ऑफिसर मनोरंजन ओझा, ऑडियोलॉजिस्ट अरविंद कुमार ने कई विद्यालयों से आये तीन से 18 वर्ष तक के 80 दिव्यांग बच्चों की जांच की. 49 दिव्यांग बच्चों के बीच उपकरण का वितरण किया. इसमें शारीरिक रूप से दिव्यांग बच्चों को कैलीपर, नहीं सुनाई देने पर कान में लगाने वाली मशीन, ब्रायन लिपि, दिव्यांग रिक्शा आदि शामिल है. बीपीओ सावित्री किस्कू ने कहा कि जांच शिविर दिव्यांग बच्चों की पहचान होती है. मौके पर निधि कुमारी, राजन आसरे, मनोज कुमार, जलधर प्रसाद दांगी, परिमल मिश्रा, मुन्ना रजक, बीआरपी सरफराज, पवन कुमार, नोनी गोपाल मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version