80 प्लस व दिव्यांग मतदाता घर से ही करेंगे मतदान : बीडीओ
बीडीओ मुरली यादव और सीओ शफी आलम ने बुजुर्गों से की बात
नारायणपुर. बीडीओ मुरली यादव और सीओ शफी आलम ने गुरुवार को टोपाटांड, कोरीडीह, कठडाबर, भैयाडीह व जेरूवा गांव में विभिन्न मतदान केंद्रों के 80 प्लस मतदाताओं से मुलाकात की. इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने वृद्ध मतदाताओं से कहा कि इस बार निर्वाचन आयोग व जिला प्रशासन की ओर से 80 प्लस एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की व्यवस्था की गयी है. आपलोग अब घर बैठे मतदान कर सकते हैं. किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. मतदान कर्मी खुद आपके घर आकर मतदान करायेंगे. वहीं क्षेत्र भ्रमण के दौरान ही दोनों पदाधिकारी ने विभिन्न मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया. मौके पर संबंधित बूथों के बीएलओ, सुपरवाइजर आदि मौजूद थे.