जनता से रखें बेहतर संबंध
जामताड़ा नगर : नवपदस्थापित आरक्षी अधीक्षक नागेंद्र चौधरी ने सोमवार को पहली बार जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने थाना प्रभारियों से कहा कि वे जनता से बेहतर संबंध बनायें, उनका विश्वासभाजक बनें. जनता हमारी समस्याओं का काफी हद तक समाधान कर सकती है. पुलिस के प्रति जनता के दिल […]
जामताड़ा नगर : नवपदस्थापित आरक्षी अधीक्षक नागेंद्र चौधरी ने सोमवार को पहली बार जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक में उन्होंने थाना प्रभारियों से कहा कि वे जनता से बेहतर संबंध बनायें, उनका विश्वासभाजक बनें. जनता हमारी समस्याओं का काफी हद तक समाधान कर सकती है. पुलिस के प्रति जनता के दिल बैठे डर को निकालना होगा.
लगे जनता दरबार
श्री चौधरी ने कहा कि जिले का जो इलाका नक्सल प्रभावित है वहां के थाना प्रभारी जनता के बीच जायें. जनता से बेहतर संबंध बनाएं. उन क्षेत्रों में विकास की जरूरत है. विकास का ढांचा बनाएं.