10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने की शिकायत

बिंदापाथर : जामताड़ा जिले के विकास की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त करने पहुंचे राष्ट्रीय मॉनिटरिंग टीम ने नाला प्रखंड के श्रीपुर व महुलबना पंचायत की योजनाओं का निरीक्षण किया. टीम में आरएन त्रिपाठी व एमसी तिवारी शामिल थे. कालाझरिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय में दिये जा रहे एमडीएम व विद्यालय की व्यवस्था की जानकारी ली. […]

बिंदापाथर : जामताड़ा जिले के विकास की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त करने पहुंचे राष्ट्रीय मॉनिटरिंग टीम ने नाला प्रखंड के श्रीपुर व महुलबना पंचायत की योजनाओं का निरीक्षण किया. टीम में आरएन त्रिपाठी व एमसी तिवारी शामिल थे.

कालाझरिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय में दिये जा रहे एमडीएम व विद्यालय की व्यवस्था की जानकारी ली. गांव में आंगनबाड़ी केंद्र की जांच की और ग्रामीणों से इसके संचालन की स्थिति के बारे में पूछा. ग्रामीण महिला सुरजमुनी देवी एवं पागली देवी ने विधवा पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की.

ग्रामीण वट्री सिंह ने वृद्धा पेंशन के लिये केंद्रीय टीम से गुहार लगायी. कई ग्रामीणों ने पेंशन, बीपीएल, इंदिरा आवास नहीं मिलने की शिकायत की. केंद्रीय टीम ने मनरेगा के बारे में मजदुरों से जानकारी ली कि उसे वास्तव में 138 रुपया मजदूरी मिल रही है या नहीं. महुलबना पंचायत के मुडाम गांव में मनरेगा के तहत मिट्टी मोरम कार्य को देखा.

यहां इंदिरा आवास, पेंशन, मनरेगा, आंगनबाड़ी, पेयजल आदि की जांच की एवं ग्रामीणों से इस संबंध में पूछा. मुडाम के ग्रामीण काली राय, सुदन राय आदि ने वृद्ध व्यक्तियों को बार-बार चक्कर लगाने के बाद भी पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की. विकलांग लडकी टुम्पा राय ने सरकारी सहायता नहीं मिलने की शिकायत की.

ग्रामीण संतोष सिंह, प्रवीण सिंह, चक्रधर सिंह ने गांव में विकास की कमी के बारे में बताया. टीम के सदस्यों ने कहा कि इसकी रिपोर्ट तैयार कर केंद्र को भेजी जायेगी. मौके पर आरइओ के सहायक अभियंता एस महता, गिरिश रविदास, बीपीओ वापीव्रत मित्र, चंदूदेव दास, सुवोध कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें