साइबर अपराध से जुड़ा एक युवक पकड़ाया

नारायणपुर : साइबर अपराध से जुड़े एक मामले में नारायणपुर के बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से एक युवक को नारायणपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के शाखा से पकड़ा गया एवं 6 घंटे थाना में रखने के बाद पुलिस युवक को पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति के जिम्मेनामा देकर छोड़ दिया गया. यह घटना गुरुवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2016 6:51 AM

नारायणपुर : साइबर अपराध से जुड़े एक मामले में नारायणपुर के बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से एक युवक को नारायणपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के शाखा से पकड़ा गया एवं 6 घंटे थाना में रखने के बाद पुलिस युवक को पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति के जिम्मेनामा देकर छोड़ दिया गया. यह घटना गुरुवार की दिन के 11 बजे की है.

युवक द्वारा जब बैंक की शाखा से रुपये निकासी करने के वक्त गिरफ्तार किया गया था. युवक को पुलिस एसडीपीओ पूज्य प्रकाश के पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. युवक नारायणपुर थाना के बांकुडीह गांव का रहने वाला है. वह आसनसोल में व्यापार का काम भी करता है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार फुरकान अंसारी (27) के खिलाफ साईबर सेल भोपाल में एक मामला दर्ज किया गया है.

उसके बैंक एकाउंट संख्या 476710110006225 करीब दो माह में सात लाख रुपये की राशि जमा एवं निकासी की गयी है. उक्त खाता को भोपाल की पुलिस ने सील कर इसकी जानकारी संबंधित बैंक को देकर इस पर निगरानी रखने को कहा गया था इसी क्रम यवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

नारायणपुर की पुलिस के द्वारा भोपाल पुलिस को गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है. परंतु भोपाल पुलिस के द्वारा ट्रेन में रिर्जवेशन नहीं मिलने के कारण से पुलिस 25 मई को नारायणपुर आ सकती है. बांकुडीह पंचायत के मुखिया छवि मरांडी, समिति सदस्य सरस्वती सोरेन,

शाहजहां अंसारी उपमुखिया, जानमुहम्मद अंसारी, मनताज अंसारी, अब्दुल सत्तार के द्वारा एक जिम्मानामा बनाया गया. जिसके बाद पकड़ाये युवक को ग्रामीणांे के जिम्में छोड़ दिया गया. युवक के खिलाफ भोपाल में थाना कांड संख्यां 463/16 दर्ज किया गया है जो कि साईबर क्राईम से जुड़ा मामला बताया गया है. युवक का मोबाईल एवं पासबुक जब्त कर लिया गया है.

यह मामला भोपाल पुलिस की है. उनके आने के बाद युवक को नारायणपुर थाना लाने का आदेश दे दिया गया. तथा इसी करार पर छोड़ दिया गया है.
पूज्य प्रकाश, एसडीपीओ
युवक के ख्ाते से दो माह के अंतराल में हुई है लाखों की जमा-निकासी
भोपाल पुलिस ने सील कराया था खाता, निगरानी रख रहा था बैंक
पूछताछ के बाद युवक को पंचायत जनप्रतिनिधियों को सौंपा
छानबीन को आयेगी भोपाल पुलिस

Next Article

Exit mobile version