लापरवाही बरतने वाली सहिया पर होगी कार्रवाई

जामताड़ा : स्वास्थ्य विभाग के सभागार में डीपीसी पंकज कुमार ने बीटीटी, साथी सहिया तथा सहिया के साथ बैठक कर संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, ममता वाहन सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की. कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के दीवार पर लिखी ममता वाहन की फोटोग्राफी जल्द से जमा कर दें. जिन सहियाओं को जो लक्ष्य दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 6:46 AM

जामताड़ा : स्वास्थ्य विभाग के सभागार में डीपीसी पंकज कुमार ने बीटीटी, साथी सहिया तथा सहिया के साथ बैठक कर संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, ममता वाहन सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की. कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के दीवार पर लिखी ममता वाहन की फोटोग्राफी जल्द से जमा कर दें. जिन सहियाओं को जो लक्ष्य दिया गया है उसे पूरा करने का निर्देश दिया. जो सहिया काम में लापरवाही बरत रही है

उनकी सूची बनाकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. ताकि उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाय. इस अवसर पर एसटीटी सुशांत मिश्रा, बीटीटी अवध राम, सुबोध मंडल, मरजीना खातून, तनुश्री लायक, प्रदीप कर, लक्ष्मी मंडल, सुनील यादव, शांतिलता हेंब्रम, प्रजीत कुमार, बबीता भुंई, प्रियंका किस्कू, निरोजनी सोरेन सहित अन्य उपस्थित थे.

मात्र एक सहिया मोबाइल परीक्षा में उत्तीर्ण
उन्होंने मोबाइल एकादमी पर चर्चा करते हुए कहा कि अब सहिया गर्भवती को प्रसव के एक वर्ष तक मोबाइल से बच्चे के टीकाकरण से लेकर सारी चीजों की जानकारी दी जायेगी. इसके लिए सहिया एवं गर्भवती के मोबाइल का निबंधन किया जाता है. कहा कि जिले में एक सहिया मोबाइल परीक्षा में उत्तीर्ण हुई है, जो बीटीटी सुबोध मंडल की सहिया राधारानी मंडल फतेहपुर की है. कहा कि मोबाइल एकादमी में एक वर्ष में 44 प्रश्न पूछे जाते हैं, जो सहिया इसमें उत्तीर्ण हो जाती है. उसे प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version