एएनएम व जीएनएम का तबादला रद्द करने की मांग
जामताड़ा : गांधी मैदान में एएनएम एवं जीएनएम कर्मचारी संघ की बैठक जिलाध्यक्ष रेखा कुमारी की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में एएनएम का तबादला को दो दिन के अंदर रद्द करने की मांग की गयी वरना आंदोलन का निर्णय लिया. जिलाध्यक्ष श्रीमति कुमारी ने कहा कि अनुबंध के कर्मचारी का शोषण किया जा रहा […]
जामताड़ा : गांधी मैदान में एएनएम एवं जीएनएम कर्मचारी संघ की बैठक जिलाध्यक्ष रेखा कुमारी की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में एएनएम का तबादला को दो दिन के अंदर रद्द करने की मांग की गयी वरना आंदोलन का निर्णय लिया. जिलाध्यक्ष श्रीमति कुमारी ने कहा कि अनुबंध के कर्मचारी का शोषण किया जा रहा है. सिविल सर्जन के कार्यालय स्थापना विभाग के कर्मचारी सीएस को कब्जे में लेकर तरह-तरह का शोषण करवा रहे हैं.
स्वास्थ्य सेवा को सुचारू रूप से संचालन के नाम पर सीएस की कमाई करवाना ही उन कर्मचारी का कार्य है. कहा कि एएनएम कर्मियों को स्वत: विरमित करने का कार्य करवा रहे हैं. अनुबंध के कर्मचारियों के साथ कोई भेद भाव न कर पदस्थापित जगह पर कार्य करते रहने देना चाहिये, लेकिन उन नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. कहा कि दो दिन के अदंर तबादला रद्द नहीं करते हैं तो रविवार को गांधी मैदान में बैठक कर आंदोलन करने का निर्णय लिया. इस अवसर पर रीना कुमारी, सरिता कुमारी, वीणा तिर्की, प्रभा कुमारी,वर्षा कुमारी, अनीता कुमारी, निशु कुमारी, रूपा पात्रा, ललिता कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.