राज्यपाल को भी आवेदन देकर जांच की मांग की
Advertisement
एसडीओ न्यायालय में 310 व्यक्तियों के विरुद्ध उच्छेदी का मामला दायर
राज्यपाल को भी आवेदन देकर जांच की मांग की नौ व्यक्तियों को अभियुक्त बनाने की मांग की जामताड़ा : एसडीजेएम के न्यायालय में जामताड़ा के पूर्व एलआरडीसी सह सब रजिस्ट्रार सरिता दास, पूर्व सीओ वर्तमान एलआरडीसी हेमा प्रसाद, सीआइ इस्माइल टुडू, राजस्व कर्मचारी सुनील सोरेन के अलावा निर्मल मिस्त्री, अजीत सिंह उर्फ बापी सिंह, सुमांत […]
नौ व्यक्तियों को अभियुक्त बनाने की मांग की
जामताड़ा : एसडीजेएम के न्यायालय में जामताड़ा के पूर्व एलआरडीसी सह सब रजिस्ट्रार सरिता दास, पूर्व सीओ वर्तमान एलआरडीसी हेमा प्रसाद, सीआइ इस्माइल टुडू, राजस्व कर्मचारी सुनील सोरेन के अलावा निर्मल मिस्त्री, अजीत सिंह उर्फ बापी सिंह, सुमांत कुमार, देशबंधु लायक, मुकेश कुमार के विरुद्ध परिवाद दायर किया गया है. सुनवाई के बाद इसे मिहिजाम थाना भेजे जाने का आदेश दिया गया है. यह परिवाद मिहिजाम थाना क्षेत्र के सुखदेव राय एक सामाजिक कार्यकर्ता ने दायर किया है. इन सभी पर सीआरपीसी की धारा 156-थ्री के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल की जायेगी.
सीओ हेमा प्रसाद, सीआई इस्माइल टुडू और सुनील सोरेन कर्मचारी मिहिजाम और सब रजिस्ट्रार सरिता दास के विरुद्ध आरोप लगाया गया है कि सही जांच-पड़ताल किये बिना ही जमीन की रिपोर्ट दी गयी तथा व्यापक पैमाने पर जमीन की खरीद-बिक्री की रजिस्ट्री होती रही. सुखदेव राय ने अपने परिवाद पत्र में कुल नौ व्यक्तियों के विरुद्ध षड्यंत्र, जालसाजी, धोखाधड़ी, जमीन संबंधी गलत रिपोर्ट देने के चलते 38.12 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री करने में संलिप्तता का आरोप लगाया है. बिक्री नहीं होने वाली जमीन का गलत रिपोर्ट देकर जमीन बिक्री का राजिस्ट्री निबंधन जामताड़ा निबंधन कार्यालय में किये जाने की बात कही गयी है. पुलिस अनुसंधान के बाद ही इस मामले की सच्चाई सामने आयेगी. अभी मिहिजाम पुलिस के पास पीसीआर केस नंबर 198/16 की प्रति कॉपी भेजी जायेगी.
आयुक्त व उपायुक्त से भी की थी शिकायत : राय ने आयुक्त दुमका, उपायुक्त जामताड़ा, एसडीओ सहित कई उच्च पदाधिकारी को आवेदन दे जांच की मांग की थी.
पूर्व सब रजिस्ट्रार, सीओ…
कहा कि बड़े पैमाने पर जामताड़ा निबंधन कार्यालय से जो जमीन बिक्री नहीं हो सकती, उसे बेचा गया है. जब सुनवाई नहीं हुई तो सुखदेव राय ने जामताड़ा एसडीओ के न्यायालय में आरई केश उच्छेद मामला 10 मार्च 2016 को दायर किया गया. इसका आरई केस नंबर 20/15-16 है तथा 310 व्यक्तियों के विरुद्ध उच्छेद मामला दायर है. इस मामले में सुनवाई हो रही है और आरई केस पेंडिंग है. यह भी बताया जाता है कि निर्मल मिस्त्री और अजीत सिंह गलत पावर ऑफ एटॉर्नी लेकर जमीन की बिक्री करता रहा है.
जो जमीन बिक्री योग्य नहीं थी, बेच दी गयी
मिहिजाम क्षेत्र के एकेजे नंबर 24 मौजा बुटबेरिया के 38.12 मोकररी जमीन, जो बिक्री योग्य योग्य नहीं है, को 12 मार्च 2014 से बेचना शुरू किया गया. इसका निबंधन समय-समय होता रहा है. जब सुखदेव राय को जानकारी मिली तो उन्होंने सेलडीह संख्या -156- 12 मार्च 2014 प्लॉट नंबर 89/डी, 84/सी, 87/ए बुटबेरिया की सच्ची प्रतिलिपि निबंधन कार्यालय से निकाली और प्रमाण स्वरूप पीसीआर आवेदन के साथ दायर किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement