वेतनमान को लेकर हुए चौकीदार लामबंद
नाला : राजस्व कचहरी परिसर में दफादार चौकीदार पंचायत संघ की बैठक अवध बिहारी शर्मा की अध्यक्षता में हुई. श्री शर्मा ने कहा कि सरकारी आदेश में उपायुक्त जामताड़ तथा आरक्षी अधीक्षक को आदेश दिये जाने के बाद जाने पर भी कार्यवाई नहीं हुई. तीन से चार माह बीत जाने पर भी वेतन नहीं दिया […]
नाला : राजस्व कचहरी परिसर में दफादार चौकीदार पंचायत संघ की बैठक अवध बिहारी शर्मा की अध्यक्षता में हुई. श्री शर्मा ने कहा कि सरकारी आदेश में उपायुक्त जामताड़ तथा आरक्षी अधीक्षक को आदेश दिये जाने के बाद जाने पर भी कार्यवाई नहीं हुई. तीन से चार माह बीत जाने पर भी वेतन नहीं दिया गया.
चार वर्षो से वर्दी, बेल्ट, जूता, कम्बल, टार्च भी नहीं दिया गया. चौकीदारी मेनुअल के खिलाफ कुंडहित थाना के चौकीदार वंशी बाउरी का सरकारी पदाधिकारी आवास ड्यूटी के क्रम में जामताड़ा में डम्फर से कुचलकर मौत हुई थी.
जिन्हें अभी तक कोई लाभ व सरकारी सुविधा नहीं मिली. उन्होंने बैठक के माध्यम से मृतक चौकीदार के आश्रितों को शीघ्र मुआवजा एवं नौकरी देने की मांग की. बैठक में कृष्ण चंद्र राय, पान्नालाल बाउरी, किष्टो सिंह, बेजारत खां, आगन बाउरी, भीम राय समेत अन्य चौकीदार उपस्थित थे.