तैयारी . बूथों के पुनर्गठन पर शासन गंभी
जामताड़ा : मतदान केंद्र के पुनर्गठन के प्रस्ताव को लेकर समाहरणालय में डीसी रमेश कुमार दूबे सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से नाला विधायक रबींद्र नाथ महतो मौजूद थे. डीसी श्री दूबे ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लिए एक हजार से अधिक मतदाता तथा बारह सौ से अधिक मतदान केंद्रों का पुनर्गठन करना है. नये मतदान केंद्रों के गठन के लिए वैसे जगह में मतदान केंद्र बनाने की बात कही जहां भवन हो. इस पर सभी राजनीतिक दलों ने अपने अपने क्षेत्र के बूथों का प्रस्ताव दिया. लोगों को मतदान केंद्र तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका भी ख्याल रखा गया. राजनीतिक दलों द्वारा दिये गये प्रस्ताव के अनुसार विभिन्न प्रखंडों का मतदान इस प्रकार बढ़ोतरी की गयी.
इस प्रकार विधायक रविंद्र नाथ महतो, भाजपा से जिलाध्यक्ष सुकमुनी हेंब्रम, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रभु मंडल, रफीक अनवर, झामुमो का जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम, साकेत सिंह, राजद से जिलाध्यक्ष दिनेश यादव, आजसू से राजेश महतो सहित अन्य राजनीतिक दलों द्वारा दिये गये प्रस्ताव पर जिले के नये बूथों की बढ़ोतरी की गयी. मौके पर आइटीडीए निदेशक चंद्र शेखर, सिविल एसडीओ नवीन कुमार, डीसीएलआर हेमा प्रसाद सहित सभी प्रखंड के बीडीओ मौजूद थे.
डीसी ने की जनप्रतिनिधियों संग बैठक
प्रखंड का नाम कुल बूथ प्रस्तावित बढ़ोतरी
नारायणपुर 125 20
करमाटांड़ 28 09
जामताड़ा 174 10
फतेहपुर 86 10
कुंडहित 89 07
नाला 130 10
