बरमसिया प्रावि की समस्या को डीएसइ ने सुलझाया

कुंडहित : 20 दिनों से बंद बरमसिया प्रावि की समस्या को लेकर उपायुक्त के निर्देश से डीएसइ सियावर प्रसाद बरमसिया गांव पहुंचे. डीएसइ ग्रामीणों के साथ बैठक कर मामला को सुलझाया. ग्रामीणों के सचिव बदलने की मांग को मानते हुए डीएसइ ने सचिव मानिक चंद्र मंडल को सभी कागजातों को आप टू डेट करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2014 4:15 AM

कुंडहित : 20 दिनों से बंद बरमसिया प्रावि की समस्या को लेकर उपायुक्त के निर्देश से डीएसइ सियावर प्रसाद बरमसिया गांव पहुंचे. डीएसइ ग्रामीणों के साथ बैठक कर मामला को सुलझाया. ग्रामीणों के सचिव बदलने की मांग को मानते हुए डीएसइ ने सचिव मानिक चंद्र मंडल को सभी कागजातों को आप टू डेट करते हुए कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया. मालूम हो कि एमडीएम में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ के आदेश से कुंडहित मुखिया विमला हांसदा व बीइओ छविलाल साहा विद्यालय पहुंचकर निरीक्षण किये थे. निरीक्षण में मुखिया को सोयाबीन में कीड़ा मिला था.

मुखिया श्रीमती हांसदा ने सचिव को हटाने का निर्देश बीइओ को दिया था. बीइओ ने उसे हटाकर बेलियाशुली भेज दिया. इसके बाद से झाप्राशि संघ के निर्देश से प्रतिनियोजित किये गये शिक्षक ने योगदान नहीं दिया था. मौके पर बीइओ छविलाल साहा, शिक्षक संघ के नेता शांति माजी, मानिक चंद्र मंडल, माधव चंद्र महतो, ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version