25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलवेंडाजोल खायें कृमि भगायें

अभियान . कृमि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सीएस ने कहा 5 वर्ष से ऊपर 19 वर्ष के बच्चों को पूरा गोली चबा कर खिलाना है जामताड़ा : जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस बुधवार को संत जोसेफ स्कूल में मनाया गया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ मार्शल आइंद, एसीएमओ […]

अभियान . कृमि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सीएस ने कहा

5 वर्ष से ऊपर 19 वर्ष के बच्चों को पूरा गोली चबा कर खिलाना है
जामताड़ा : जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस बुधवार को संत जोसेफ स्कूल में मनाया गया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ मार्शल आइंद, एसीएमओ डॉ अशोक कुमार, डीपीएम दीपक कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप किया. मौके पर सीएस ने कहा कि 10 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि दिवस पूरे भारत में मनाया जा रहा है. सभी लोग जागरूक होकर कृमि दिवस को सफल बनायें. कृमि दिवस के अवसर पर 1 से 19 वर्ष के बच्चे को एल्वेंडाजोल की टेबलेट दिया जा रहा है.
1 से 5 वर्ष के बच्चों को आधा गोली का चूरन बना कर खिलाना है तथा 5 वर्ष से ऊपर 19 वर्ष के बच्चों को पूरा गोली चबा कर खिलाना है. गोली में किसी प्रकार की साइड इंफेक्सन नहीं होती है. मौके पर एसीएमओ डॉ अशोक कुमार ने कहा कि कृमि होने से बच्चों में कुपोषण और खून की कमी होती है. जिसके कारण हमेशा थकावट रहती है.
इससे संपूर्ण शारीरिक, मानसिक विकास नहीं होती है. डीपीएम दीपक कुमार गुप्ता ने कहा कि बच्चों को कृमि से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार ने बहुत ही अनोखा पहल किया है. कृमि दिवस प्रति छह-छह माह में आयोजन किया जा रहा है. कहा : एलवेंडाजोल की दवा बहुत ही लाभदायक दवा है. खास कर बालिकाओं को आग चल कर एनीमिया होने की भय रहता है. झारखंड में 73 प्रतिशत महिलाएं एनिमिया के शिकार है. कहा कि जिला में 1 से 5 वर्ष के बच्चों को प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों में दिया रहा है तथा पांच साल से ऊपर 19 वर्ष तक के बच्चों को स्कूलों में दिया जा रहा है.
जामताड़ा जिला में 2 लाख 69 हजार बच्चों को दवा देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जो बच्चों को 10 अगस्त को दवा नहीं ले पाते में है. वैसे बच्चों को 17 अगस्त को दवा दिया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को दवा खिलाया गया. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील किस्कू, डीपीसी पंकज कुमार, संत जोसेफ स्कूल के प्राचार्य सहित अन्य उपस्थित थे.
पूरे जिला में 2 लाख 69 हजार बच्चों को दवा देने का लक्ष्य
कृमि दिवस पर आयोिजत कार्यक्रम का उदघाटन करते अतिथि व छात्र को एलवेंडाजोल की गोली खिलाते सीएस. फोटो । प्रभात खबर
कृमि रोकथाम को उपाय
खुले में शौच न करें, आसपास सफाई रखें, साफ पानी से फल एवं सब्जियां को धोये, साफ पानी को ढक कर रखें, नाखून साफ और छोटे रखें, जूते पहनें, अपने हाथ को साबुन से धोयें विशेष कर खाना खाने से पहले और शौच जाने के बाद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें