बैंक दरबार में होगा लंबित का भुगतान

बैंक दरबार को लेकर बैठक करते उपायुक्त. जामताड़ा : समाहरणालय में शनिवार को उपायुक्त रमेश कुमार दूबे की अध्यक्षता में बैंक दरबार को लेकर बैठक हुई. इस दौरान एनआरएलएम के तहत स्वयं सहायता समूह के तहत बैंक में दिये गये लंबित आवेदन को शीघ्र ही भुगतान करने डीसी ने निर्देश दिया. डीसी ने समीक्षा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2016 3:05 AM

बैंक दरबार को लेकर बैठक करते उपायुक्त.

जामताड़ा : समाहरणालय में शनिवार को उपायुक्त रमेश कुमार दूबे की अध्यक्षता में बैंक दरबार को लेकर बैठक हुई. इस दौरान एनआरएलएम के तहत स्वयं सहायता समूह के तहत बैंक में दिये गये लंबित आवेदन को शीघ्र ही भुगतान करने डीसी ने निर्देश दिया. डीसी ने समीक्षा के क्रम में स्वयं सहायता समूह के तहत एसबीआइ मुरलीपहाड़ी, एसबीआइ नारायणपुर, एसबीआइ कालाझरिया में कई लंबित आवेदन पाया गया. एलडीएम को निर्देश दिया कि जल्द ही स्वयं सहायता समूह के आवेदन का स्वीकृत कर राशि भुगतान करें. मौके पर डीडीसी कुमार मिथिलेश, एसी विधान चंद्र चौधरी, एलडीएम ए अंसारी समेत सभी बैंक प्रबंधक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version