पारा शिक्षकों ने शहीद मुनेश्वर सिंह का मनाया शहादत दिवस

जामताड़ा : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ जिला इकाई की और से शहीद पारा शिक्षक मुनेश्वर सिंह का श्हादत दिवस मनाया गया. गांधी मैदान में दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. मौके पर उपस्थित संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला कार्यकारी अध्यक्ष निलांबर मंडल ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2016 6:37 AM

जामताड़ा : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ जिला इकाई की और से शहीद पारा शिक्षक मुनेश्वर सिंह का श्हादत दिवस मनाया गया. गांधी मैदान में दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. मौके पर उपस्थित संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला कार्यकारी अध्यक्ष निलांबर मंडल ने कहा कि शहीद मुनेश्वर सिंह का शहादत बेकार नहीं जायेगा. उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया.

कहा : उनका सपना था कि सभी पारा शिस्क्षकों को सरकारीकरण हो. इसके लिउ तमाम तरह के अड़चनों को दूर करते हुए शैक्षणिक भूमिका निभाते हुए आंदोलोनात्मक भूमिका निभाते रहेगें, जबतक पारा शिक्षकों का सरकारीकरण नहीं होता. इससे पूर्व पारा शिक्षकों ने शहीद मुनेश्वर सिंह की बलिदान को याद करते हुए मुनेश्वर सिंह अमर रहे का नारा लगाया.इस अवसर पर रवीदं्र सिंह, सुरेश मंडल, परमानंद भंडारी, विजय वर्मण, इरफान अंसारी, कार्तिक बाउरी, छोटेलाल मंडल, गोविंद, सुबोध यादव, संजीव सिंह, महेंद्र, मो इफतेखार, परिमल मिश्रा, आशिष कुमार, राकेश दास, फिरोज अंसारी, अख्तर अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version