धड़ल्ले से हो रही है पशुओं की तस्करी

मिहिजाम : मिहिजाम मुख्य मार्ग से होकर धड़ल्ले से दुधारु पशुओं की तस्करी हो रही है. पशु तस्करी से जुड़े तत्व मिहिजाम के मुख्य मार्ग को सेफ जोन मानकर इसी मार्ग होकर आराम से पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर रहे हैं. पशु लदा वाहनों को इस तरह से ढक कर ले जाया जाता है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2016 1:15 AM

मिहिजाम : मिहिजाम मुख्य मार्ग से होकर धड़ल्ले से दुधारु पशुओं की तस्करी हो रही है. पशु तस्करी से जुड़े तत्व मिहिजाम के मुख्य मार्ग को सेफ जोन मानकर इसी मार्ग होकर आराम से पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर रहे हैं. पशु लदा वाहनों को इस तरह से ढक कर ले जाया जाता है कि सामान्य तौर पर इसकी पहचान करना आसान नहीं है कि इसमे खाने पीने या अन्य साम्रगी है या पशु ढोया जा रहा है. वाहनों में पशुओं को काफी निर्दयता पूर्वक ले जाया जाता है. एक वाहन में क्षमता से ज्यादा पशु लदे होते हैं. उनके लिए न तो चारे की व्यवस्था रहती है और न ही पानी उन्हें मिल पाता है.

सूत्रों के मुताबिक मिहिजाम के रास्ते छोटे एवं बड़े वाहनों में लदा पशुधन गौरांडी, रुनाकुड़ा घाट होकर कोलकाता ले जाया जाता है. कई छोटे वाहन मिहिजाम के हांसीपहाड़ी होकर बंगाल इलाके में प्रवेश करते हैं. पूरे रास्ते वाहनों को आराम से सड़क पर गुजारने के लिए मोबाइल पर सूचना का आदान-प्रदान करते पशु तस्करी से जुड़े लोगों के ऐजेंट मौजूद रहते हैं. पुलिस इस मामले मे स्वयं को अनजान बताती है. सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की बात भी कहती है, लेकिन सच्चाई यह भी है कि पशु तस्करी धड़ल्ले से जारी है.

Next Article

Exit mobile version