85 प्लस व दिव्यांग बैलेट पेपर से करेंगे वोटिंग : बीडीओ

करमाटांड़ प्रखंड सभागार में बीडीओ नूपुर कुमारी की अध्यक्षता में सुपरवाइजर एवं बीएलओ की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 9:53 PM

विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड सभागार में बीडीओ नूपुर कुमारी की अध्यक्षता में सुपरवाइजर एवं बीएलओ की बैठक हुई. उन्होंने कहा कि 85 प्लस एवं दिव्यांग जो चलने फिरने लायक नहीं हैं वैसे मतदाताओं का सत्यापन कर प्रपत्र 12 डी भरवाएं. उनकाे ब्लेट पेपर के माध्यम से वोटिंग करवाया जायेगा. साथ-साथ यह भी निर्देश दिया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाता जागरुकता समूह के सदस्यों के साथ मिलकर गांव-गांव में बैठक करें और प्रचार-प्रसार करें. ताकि अधिक से अधिक मतदाता मतदान केंद्र में समय से पहुंचकर मतदान कर सकें. 18 वर्ष हो गया है और उनका वोटर लिस्ट में नाम नहीं चढ़ा है उसे भी अतिशीघ्र वोटर लिस्ट में चढ़ायें. मतदाता पहचान पत्र बनवायें. मौके पर मालती देवी, भारती देवी, जुबेदा खातून, कौशल्या देवी, आनंदी देवी, सुमन कुमारी, मंजू देवी, ज्योत्सना देवी, कलावती देवी मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version