22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घंटों प्रभावित रहा वाहनों का परिचालन

परेशानी. पोसोई गांव के पास बीच सड़क पर ट्रक फंसा, लोगों को आवागमन में हुई कठिनाई जाम की समस्या से लोग परेशान जामताड़ा : सदर प्रखंड के पोसोई गांव के पास रविवार को बीच सड़क पर ट्रक फंस गया. इस कारण उक्त मार्ग पर घंटों वाहनों का परिचालन ठप रहा. इससे वाहन चालकों सहित लोगों […]

परेशानी. पोसोई गांव के पास बीच सड़क पर ट्रक फंसा, लोगों को आवागमन में हुई कठिनाई

जाम की समस्या से लोग परेशान
जामताड़ा : सदर प्रखंड के पोसोई गांव के पास रविवार को बीच सड़क पर ट्रक फंस गया. इस कारण उक्त मार्ग पर घंटों वाहनों का परिचालन ठप रहा. इससे वाहन चालकों सहित लोगों को अावागमन करने के लिए परेशानी हुई. बता दें कि गोविंदपुर-साहिबगंज हाईवे निर्माण कार्य चल रहा है. इस मार्ग पर पोसोई गांव के पास एक पुल बनाया जा रहा है. पुल निर्माण के कारण बगल से कच्ची सड़क निाली गयी है, जो जर्जर हो चुकी है. आये दिन भारी वाहन फंसते रहते हैं. रविवार सुबह छह बजे एक ट्रक फंस गया. इस कारण दोनों ओर से रास्ता बंद हो गया.
सड़क की दोनों ओर गाड़ियों की लंगी कतार लग गयी. करीब चार घंटे तक सड़क जाम रहा. इससे स्थानीय लोगों सहित वाहन चालकों को परेशानी हुई. स्थानीय थाने की इसकी सूचना दी गयी. काफी मशक्कत के बाद ट्रक को बाहर निकाला गया, तब जाकर जाम हटा.
जर्जर सड़क बन चुकी है राहगिरों के लिए परेशानी का सबब, जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन समस्या से बना अनजान
जाम में फंसे वाहन व िवरोध जताते ग्रामीण. फोटो। प्रभात खबर
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सड़क जाम होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. स्थानीय ग्रामीणों ने कंपनी के खिलाफ नारे बाजी की. ग्रामीण राजकुमार दास, नंदलाल दास, शहीद दास, रितेश दास ने कहा कि कंपनी द्वारा पुल निर्माण कार्य काफी धीमी गति से किया जा रहा है. दो साल से पुल अधूरा पड़ा है. ग्रामीणों ने कहा कि जल्द पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया तो सड़क जाम कर आंदोलन करेंगे. कहा कि साइड में कच्ची सड़क बना देने से प्रतिदिन गाड़ियां फंसती है. कई बार बड़ी दुर्घटना होत- होते बची है.
अधिकारी के आदेश के बाद भी काम की गति धीमा
बता दें कि हाल में डीसी ने बैठक में जिले में सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. इसके बावजूद कार्य की गति सुस्त है. संवेदक द्वारा जहां-तहां सड़क को काट दिया गया है. जो राहगीरों के लिये परेशानी का सबब बन चुकी है. कोर्ट रोड निर्माण कार्य तीन साल पूरा होने चला, लेकिन अभी तक अधूरा है. लोग इसके विरोध में आये दिन सड़क पर उतर रहे हैं, लेकिन इससे ना तो जिला प्रशासन को कुछ लेना देना है और न ही यहां के जनप्रतिनिधियों को कुछ लेना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें