निबटे छात्रों की समस्याएं

सिल्ली विधायक अमित मिले जामताड़ा कॉलेज के प्राचार्य से... जामताड़ा : झामुमो के सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो मंगलवार को जामताड़ा पहुंचे और सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मिलकर जामताड़ा का हालचाल जाना. सर्किट हास में कार्यकर्ता एवं छात्रों के साथ जामताड़ा कॉलेज पहुंचे. कॉलेज में प्राचार्य डॉ निलेश कुमार से बात कर जामताड़ा कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 6:07 AM

सिल्ली विधायक अमित मिले जामताड़ा कॉलेज के प्राचार्य से

जामताड़ा : झामुमो के सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो मंगलवार को जामताड़ा पहुंचे और सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मिलकर जामताड़ा का हालचाल जाना. सर्किट हास में कार्यकर्ता एवं छात्रों के साथ जामताड़ा कॉलेज पहुंचे. कॉलेज में प्राचार्य डॉ निलेश कुमार से बात कर
जामताड़ा कॉलेज में आधारभूत संरचना की क्या-क्या कमी है की जानकारी ली. श्री महतो ने कहा कि वे राज्य के 24 जिला में पहुंचकर कॉलेजों के विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी ले रहे हैं. छात्रों को क्या-क्या परेशानी हो रही है. कॉलेज में क्या-क्या कमी है सहित अन्य समस्याओं की जानकारी लेकर मुख्यमंत्री से इस दिशा में पहल करने की मांग रखेंगे. कॉलेज को कितनी जमीन है इसकी भी जानकारी ली. प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज को चाकड़ी गांव में बीस एकड़ जमीन है तथा कॉलेज परिसर में दो एकड़ 19 डिसमिल है. कहा : वे झारखंड छात्र मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष भी हैं साथ ही विधान सभा के निवेदन समिति के सदस्य हैं. यदि किसी प्रकार की कमी कॉलेज में हैं तो उनके नाम से एक आवेदन दें. इसके बाद विधायक श्री महतो महिला कॉलेज पहुंचे जहां छात्राओं से मिलकर समस्याओं के बारे पूछताछ की. प्राचार्य से भी मिलकर समस्याओं के समाधान के लिए विचार विमर्श किया. मौके पर राजेन राउत, मो महफुज आलम, चंचल राय सहित अन्य उपस्थित थे.