सुहागिनों ने किया मंगल पाठ

सजाया गया रानीसती दादी जी का मंिदर व मंगलपाठ करतीं महिलाएं. फोटो। प्रभात खबर जामताड़ा : अखंड ज्योति, भजन, गीत व मंगल के साथ दुमका रोड रानीसती मंदिर में दादी जी की पूजा-अर्चना की गई. मारवाड़ी महिला समिति द्वारा मंगल पाठ का आयोजन किया गया. दादी जी का पूजा-अर्चना 56 भोग लगा कर किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 5:44 AM

सजाया गया रानीसती दादी जी का मंिदर व मंगलपाठ करतीं महिलाएं. फोटो। प्रभात खबर

जामताड़ा : अखंड ज्योति, भजन, गीत व मंगल के साथ दुमका रोड रानीसती मंदिर में दादी जी की पूजा-अर्चना की गई. मारवाड़ी महिला समिति द्वारा मंगल पाठ का आयोजन किया गया. दादी जी का पूजा-अर्चना 56 भोग लगा कर किया गया. विशेष श्रृंगार के साथ गायक संजय केडिया की भजन में सुहागिनों ने जम कर ठुमका लगाया.
उनकी भजन पर भक्ती विभोर हो उठे श्रद्धालु व सुहागन महिलाओं ने पांच घंटे तक मंगल पाठ कर रानीसती दादी जी के जीवन दर्शन का उल्लेख किया. बताते चलें कि गुरुवार को सुबह विशेष पूजा और शाम में भजन संध्या का आयोजन किया गया है. परितोष अंजली ग्रुप द्वारा किया जायेगा. मौके पर जुगल गुटगुटिया, मिंटु आग्रवाल, राजू डालमिया, दिनेश हलुवाई, अनिक नारनोलिया, किरण देवी, मीरा डोकानिया, सीमा हलुवाई, रितिका गुटगुटिया, कोमल डोकानिया, मधु गुटगुटिया सहित अन्य महिला शामिल थी.

Next Article

Exit mobile version