गरीबों का हक छीनने के प्रयास में सरकार
विरोध. भाकपा कार्यकर्ताओं ने नाला प्रखंड कार्यालय के समक्ष दिया धरना, कहा नाला : भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी की ओर से ‘किसान मांग दिवस’ के अवसर पर विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता कॉमरेड सुबल मंडल ने की. धरना प्रदर्शन में मुख्य अतिथि के […]
विरोध. भाकपा कार्यकर्ताओं ने नाला प्रखंड कार्यालय के समक्ष दिया धरना, कहा
नाला : भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी की ओर से ‘किसान मांग दिवस’ के अवसर पर विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता कॉमरेड सुबल मंडल ने की. धरना प्रदर्शन में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला सचिव कन्हाई माल पहाड़िया भी उपस्थित थे. ज्ञात हो कि धरना के माध्यम से कुल 12 सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार को सौंपा गया.
इस दौरान जिला सचिव कन्हाई माल पहाड़िया ने कहा कि भाजपा की सरकार कॉरपोरेट घराने की सरकार है. किसान तथा गरीबों के प्रति यह सरकार गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि एसपीटी तथा सीएनटी एक्ट झारखंड की कवच है. जिसे भाजपा सरकार छीनने का प्रयास कर रही है. विदित हो कि कार्यक्रम के अंत में प्रतिनिधि मंडल द्वारा प्रधानमंत्री के नाम बीडीओ को मांग पत्र सौंपा गया.
इस धरना कार्यक्रम को प्रभारी हर प्रसाद खां, पूर्व विधायक भूतनाथ माजी, श्यामलाल टुडू, गया प्रसाद पाल आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर बलराम, मृत्युंजय तिवारी, जियाराम हेंब्रम, हेमलाल मुर्मू, आयेन माजी, भोलानाथ मंडल, सुरेश दास, कालीपद राय, गणेश सिन्हा आदि उपस्थित थे.