जिले में रिवोराइन योजना शुरू

मत्स्य विभाग में नयी योजना की हुई शुरुआत ग्रामीणों को स्वावलंबन बनाने की है योजना पांच जोरिया, नदी को चिह्नित कर मछली पालन का निर्देश जामताड़ा : जामताड़ा जिले में मत्स्य पालकों को स्वावलबंन बनाने के लिए विभाग ने रिवोराइन यानी नदी में मछली पालन योजना की शुरुआत की है. नदी और जोरिया में पगेंशियस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2016 6:58 AM

मत्स्य विभाग में नयी योजना की हुई शुरुआत

ग्रामीणों को स्वावलंबन बनाने की है योजना
पांच जोरिया, नदी को चिह्नित कर मछली पालन का निर्देश
जामताड़ा : जामताड़ा जिले में मत्स्य पालकों को स्वावलबंन बनाने के लिए विभाग ने रिवोराइन यानी नदी में मछली पालन योजना की शुरुआत की है. नदी और जोरिया में पगेंशियस मछली पालने का निर्देश दिया गया है. यह निर्देश झाराखंड राज्य के मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने मत्स्य विभाग को 22 अगस्त को वीसी के माध्यम दिया है. प्रथम चरण में जिले में पांच नदी और जोरिया को चिह्नित करने और ग्रामीणों का एक समूह बनाकर मछली पालने का निर्देश दिया है. योजना का मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण मछली पालन कर आत्मनिर्भर बन सकें.
इसके लिए मत्स्य विभाग नेट एवं मछली का जीरा नि:शुल्क देगी. सिर्फ ग्रामीणों का श्रमदान होगा. प्रति एकड़ में छह हजार जीरा देने का प्रावधान दिया गया है. इसके लिए जिला मत्स्य विभाग ने स्पॉट भी देखना शुरू कर दिया है. मुख्य सचिव ने वित्तीय वर्ष 2016-17 में यह नयी योजना की शुरुआत की है. जिससे जिले के मत्स्य पालक आत्म निर्भर बन सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version