पिकअप वैन के धक्के से ट्रैक्टर सवार दो मजदूर घायल
जामताड़ा : जामताड़ा- मिहिजाम मुख्य मार्ग पर बेवा के पास शनिवार को पिकअप वैन ने ट्रैक्टर को धक्का मार दिया. इस घटना में ट्रैक्टर के दो मजदूर घायल हो गये. वहीं पिकअप वैन को लेकर भाग रहे चालक को जामताड़ा बाजार में पकड़ा गया और लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. घायल की पहचानमिहिजाम के […]
जामताड़ा : जामताड़ा- मिहिजाम मुख्य मार्ग पर बेवा के पास शनिवार को पिकअप वैन ने ट्रैक्टर को धक्का मार दिया. इस घटना में ट्रैक्टर के दो मजदूर घायल हो गये. वहीं पिकअप वैन को लेकर भाग रहे चालक को जामताड़ा बाजार में पकड़ा गया और लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. घायल की पहचानमिहिजाम के बूढ़ीपाड़ा बयारडीह निवासी अजय हांसदा व दूसरा सारठ के मुन्ना मिर्जा के रूप में की गयी है. दोनों को गंभीर स्थिति में धनबाद रेफर कर दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप वैन तेज रफ्तार से मिहिजाम की ओर से आ रहा था. इसी दौरान बेवा के पास ट्रैक्टर को धक्का मार दिया. सूचना मिलने पर मिहिजाम थाना प्रभारी अजय सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और चालक को गिरफ्तार कर थाना ले गये.