17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीसीपी क्षेत्रों के अनुसूचित जनजाति का होगा विकास

निर्णय. जिलास्तरीय अनुसूचित जनजाति विकास परिषद की बैठक आयोजित विकास परिषद माह में तीन बार करेगी योजनाओं का निरीक्षण ग्रामीण अस्पताल के लिए स्थल निरीक्षण का प्रतिवेदन देने का निर्देश जामताड़ा : समाहरणालय के सभागार में शनिवार को जिलास्तरीय अनुसूचित जनजाति विकास परिषद की बैठक उपायुक्त रमेश कुमार दुबे की अध्यक्षता में आयोजित हुई. डीसी […]

निर्णय. जिलास्तरीय अनुसूचित जनजाति विकास परिषद की बैठक आयोजित

विकास परिषद माह में तीन बार करेगी योजनाओं का निरीक्षण
ग्रामीण अस्पताल के लिए स्थल निरीक्षण का प्रतिवेदन देने का निर्देश
जामताड़ा : समाहरणालय के सभागार में शनिवार को जिलास्तरीय अनुसूचित जनजाति विकास परिषद की बैठक उपायुक्त रमेश कुमार दुबे की अध्यक्षता में आयोजित हुई. डीसी ने कहा कि टीसीपी क्षेत्रों में अनुसूचित जनजाति के विकास के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन होना जरूरी है. विकास परिषद प्रत्येक माह मेंं कम से कम एक बार जन जातीय समुदाय के विकास के लिए चल रही योजनाओं का निरीक्षण कर प्रतिवेदन तैयार करें
. महिला कॉलेज में रात्रि प्रहरी देने की बात कही, ताकि छात्रा सुरक्षित महसूस करें. कल्याण विभाग के तहत मेसो ग्रामीण अस्पताल का स्थल निरीक्षण का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कल्याण विभाग के तहत छात्रों को दी जाने वाले साइकिल की राशि खाते में डीबीटी के माध्यम से डालने का निर्देश दिया.
बैठक में मौजूद अधिकारी.फोटो । प्रभात खबर
स्वच्छ भारत मिशन की बैठक में कार्यपालक अभियंता को लगी फटकार
वहीं दूसरी ओर डीसी की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन की बैठक आयोजित हुई. डीसी ने शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा की. शौचालय निर्माण का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं करने पर पेय जल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को फटकार लगायी. कहा कि शौचालय निर्माण के लिए 11 करोड़ राशि दिया गया है जिसमें 5 करोड़ का उपयोगिता विभाग द्वारा दिया गया है. शेष छह करोड़ का उपयोगिता प्रमाण पत्र जल्द जमा करें. इस अवसर पर डीडीसी कुमार मिथिलेश प्रसाद, एसी विधान चंद्र चौधरी, एसडीओ नवीन कुमार, चंद्रशेखर प्रसाद, प्रतिभा कुजूर, विजय वर्मा, कार्यपालक अभियंता साधु शरण, बीडीओ अमित कुमार, प्रभाकर मिर्धा, ज्ञान शंकर जायसवाल, पंकज कुमार रवि, जाहिर आलम, जिला कोर्डिनेटर संजय मिश्रा आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें