डीसी ने बच्चों से कहा : शौचालय का उपयोग जरूर करें

नाला : स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के सफलता को लेकर मंगलवार को उपायुक्त रमेश कुमार दूबे ने नाला उवि के छात्रों को संबोधित किया. उपायुक्त श्री दूबे ने कहा कि स्वच्छता से ही बीमारी दूर होती है. स्वच्छता के अभाव में कई बीमारी होती है. बच्चों को साफ-स्वच्छ रहने की हिदायत दी. कहा : देशभर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2016 5:49 AM

नाला : स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के सफलता को लेकर मंगलवार को उपायुक्त रमेश कुमार दूबे ने नाला उवि के छात्रों को संबोधित किया. उपायुक्त श्री दूबे ने कहा कि स्वच्छता से ही बीमारी दूर होती है. स्वच्छता के अभाव में कई बीमारी होती है. बच्चों को साफ-स्वच्छ रहने की हिदायत दी.

कहा : देशभर में स्वच्छता अभियान चल रहा है, जिसमें स्कूली बच्चें भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. स्कूली बच्चों का भी स्वच्छता अभियान में अहम योगदान होता है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 को पूरे जिला को खुले में शौचमुक्त जिला बनाना है. इसके लिए प्रखंडों को भी लक्ष्य दिया गया है.

कहा : जागरुकता के अभाव में लोग खुले में शौच करते हैं, जिससे अनेक सी बीमारियां पैदा होती है. डीसी श्री दूबे ने बच्चों को शौचालय का उपयोग करने तथा घर पर भी सभी लोगों को शौचालय का उपयोग करने का आग्रह किया. उन्होंने बच्चों को खुले में शौच से होनेवाली बीमारी के बारे में बताया. मौके पर प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार घोष, निमाई पंडित, आनंद मिश्रा, मुकेश कुमार, अजय पासवान, राजेश कुमार, सहित अन्य शिक्षकगण

मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version