जामताड़ा : जामताड़ा के चंद्रढीपा में कांग्रेस का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक डॉ इरफान अंसारी मुख्य रुप से शामिल हुए. विधायक डॉ अंसारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जामताड़ा का विकास करना ही उनका एक मात्र लक्ष्य है. उनका दरवाजा हमेशा खुला है, कोई भी किसी तरह की परेशानी लेकर आये, उसकी मदद जरूर की जायेगी. कहा : अखबार में बयान बाजी करने से उनका कुछ होनेवाला नहीं है.
फील्ड में काम करके दिखायें. योजनायें तो सरकार की होती है ,लेकिन उसे लाना और लागू करना विधायक विधायक की कार्य क्षमता को दर्शाता है. इस मौके पर भाजपा एवं झामुमों के दर्जनों हुए शामिल. सभी कार्यकर्ताओं को माला पहना कर स्वागत किया. सभा के बाद विधायक ने गांव में एक सौ केवी का बिजली ट्रांसफॉर्मर लगवाकर उदघाटन किया साथ ही ग्रामीणों के बीच साड़ी का बितरण किया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रभु मंडल, उप मुखिया भारती हेंब्रम,
सुबोध हांसदा, मोहन राणा, जियाराम हांसदा, निर्मल हेंब्रम, सिद्वेश्वर लौहार, दाउद अंसारी, परमेश्वर मुर्मू, मनु राणा, परवेश किस्कू, सुधीर किस्कू, महेश्वर मरांडी, हमीद सुमन, मिडिया प्रभारी पप्पू डालमिया, तपन दास, दानिश रहमान, आनंद जैन सहित सैकड़ों की संख्या में मौजूद थे.