पुतोहू ने ससुर पर लगाया छेड़खानी का आरोप
विद्यासागर : करमाटांड़ थाना की एक पुतोहू ने ससुर पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. घटना करमाटांड़ बस्ती का है. आवेदिका रौशन आरा के आवेदन पर करमाटांड़ थाना कांड संख्या 134/16 के तहत ससुर को अभियुक्त बनाया है. आवेदिका ने आरोप लगाया है कि जब वे अहले सुबह टांड़ की ओर शौचालय के लिए जा […]
विद्यासागर : करमाटांड़ थाना की एक पुतोहू ने ससुर पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. घटना करमाटांड़ बस्ती का है. आवेदिका रौशन आरा के आवेदन पर करमाटांड़ थाना कांड संख्या 134/16 के तहत ससुर को अभियुक्त बनाया है. आवेदिका ने आरोप लगाया है कि जब वे अहले सुबह टांड़ की ओर शौचालय के लिए जा रही थी तो ससुर ने टांड़ में ही उसका हाथ पकड़ लिया और खींचना शुरू किया. उसने घर लौट कर अपने पति को आपबीती को बतायी.