आजसू ने महिलाओं को दिलाया सम्मान

महिला मोरचा के जिला सम्मेलन केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा पंचायती राज में 50 फीसदी आरक्षण का श्रेय सुदेश महतो को दबे-कुचले की हमेशा सेवा करने की नेत्रियों ने कही बात जामताड़ा : आजसू महिला मोरचा की ओर से सोमवार को जामताड़ा में जिला सम्मेलन किया गया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि आजसू महिला मोरचा के केंद्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 5:49 AM

महिला मोरचा के जिला सम्मेलन केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा

पंचायती राज में 50 फीसदी आरक्षण का श्रेय सुदेश महतो को
दबे-कुचले की हमेशा सेवा करने की नेत्रियों ने कही बात
जामताड़ा : आजसू महिला मोरचा की ओर से सोमवार को जामताड़ा में जिला सम्मेलन किया गया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि आजसू महिला मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष बायलट कच्छप, प्रदेश सदस्य सुमिता दास, संगीता बारला मौजूद थी. सम्मेलन की अध्यक्षता जोबारानी पाल ने की, जबकि संचालन जिला अध्यक्ष राजेश महतो ने किया. मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष श्रीमति कच्छप ने कहा कि राज्य के एक मात्र आजसू पार्टी है, जो महिला को सम्मान देती है. कहा कि राज्य के पंचायती राज व्यवस्था में 50 प्रतिशत महिला की भागीदारी आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने दिया है.
उन्होंने कहा कि जिला के पार्टी विरोधी कार्यकर्ता पूर्णिमा धर को पार्टी विरोधी और अनुशासनहीनता के कारण पार्टी से निष्कासित किया गया. सम्मेलन के दौरान सर्व सम्मति से महिला जिला अध्यक्ष सिंकी राव, जिला सचिव बबीता देवी को चुना गया. इस दौरान जिला अध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि आजसू पूरे प्रदेश में जनता के हित में काम करने वाली पार्टी है. दबे कुचले व गरीब लोगों की सेवा में आजसू हमेशा सेवा के लिए तैयार रहती है. मौके पर ऐहतेशामुल मिर्जा, नरेन मुर्मू, बिजली देवी, हाकिम मूर्मू, चन्दशेखर सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version