profilePicture

आत्मनिर्भरता के सिखाये गये गुर

जामताड़ा : सूबे की सरकार ने शहरी क्षेत्र में रहने वाले गरीब तबके लोगों को समग्र विकास के लिए दीनदयाल अंतोदय योजना सह राष्ट्रीय शहरी अजीविका मिशन के तहत स्वरोजगार पैदा करने की कवायद तेज की दी गई है, ताकि शहरी गरीब महिला स्वरोजगार से जुड़कर आत्म निर्भर बन सके. इस योजना के तहत नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2016 5:53 AM

जामताड़ा : सूबे की सरकार ने शहरी क्षेत्र में रहने वाले गरीब तबके लोगों को समग्र विकास के लिए दीनदयाल अंतोदय योजना सह राष्ट्रीय शहरी अजीविका मिशन के तहत स्वरोजगार पैदा करने की कवायद तेज की दी गई है, ताकि शहरी गरीब महिला स्वरोजगार से जुड़कर आत्म निर्भर बन सके. इस योजना के तहत नगर पंचायत जामताड़ा में 400 लाभुकों को कौशल प्रशिक्षण के साथ जोड़कर उसे योजना का लाभ भी दिलाया जायेगा.

महिलाओं को ब्यूटीशियन, सिलाई-कटाई सहित अन्य प्रकार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस योजना का लाभ वैसे भी लाभान्वित लोगों को दिया जा रहा है जो एसएचजी ग्रुप का गठन किया हो. साथ ही जिस स्वयं सहायता समूह के गठन के बाद छह माह बीत गया हो तथा समूह का लिंकेज बैंक से हो. वैसे समूह के सदस्यों को कौशल विकास के लिए 10 हजार रुपये की राशि भी दी जायेगी. विदित हो कि इस योजना के तहत नगर पंचायत जामताड़ा से 23 स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है.

कहां-कहां हो रहा है प्रशिक्षण
नगर पंचायत जामताड़ा द्वारा एसएचसी के सदस्यों को तीन केद्रों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. शहर के एलइसी बिल्डिंग, कोर्ट रोड एवं राजबाड़ी में कौशल विकास का प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया है. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी हातिम ताई राय ने बताया कि दीनदयाल अंतोदय योजना के तहत शहरी क्षेत्रों के गरीबों को लाभ दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version