14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाला के कई मसजिदों में की गयी बकरीद की नमाज अता

नाला : प्रखंड क्षेत्र में मुसलिम धर्मावलंबियों ने ईद-उल-जोहा अर्थात बकरीद मनाया. इस अवसर पर प्रखंड के नाला गोपालपुर जामा मसजिद के अलावे कास्ता, सुल्तानपुर, टेशजुड़िया, बमुनडीहा, खैरा, शहरजुड़िया, दुमदुमी, चिचुड़बिल, लछुरायडीह, बांदरडीहा सहित सभी मसजिदों में ईद-उल-जोहा का नमाज अता की गयी. गोपालपुर के ईदगाह में मौलाना नसीमुद्दीन अंसारी ने ईद-उल-जोहा (बकरीद) की नमाज […]

नाला : प्रखंड क्षेत्र में मुसलिम धर्मावलंबियों ने ईद-उल-जोहा अर्थात बकरीद मनाया. इस अवसर पर प्रखंड के नाला गोपालपुर जामा मसजिद के अलावे कास्ता, सुल्तानपुर, टेशजुड़िया, बमुनडीहा, खैरा, शहरजुड़िया, दुमदुमी, चिचुड़बिल, लछुरायडीह, बांदरडीहा सहित सभी मसजिदों में ईद-उल-जोहा का नमाज अता की गयी. गोपालपुर के ईदगाह में मौलाना नसीमुद्दीन अंसारी ने ईद-उल-जोहा (बकरीद) की नमाज अता करायी. तत्पश्चात कुर्बानी की रश्म अदा की गयी. इस अवसर पर तमाम मसजिदों को सजाया गया था. बच्चे भी नये कपड़े पहनकर नमाज अता करने पहुंचे.

एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. इस अवसर पर गोपालपुर ईदगाह में मो निजाम अंसारी, रहीम अंसारी, एबरार अहमद खान, परवेज आलम, साजिद अंसारी, असगर अंसारी, रसीद अंसारी, शरीफ अंसारी आदि ने बकरीद की नमाज अता की. ज्ञात हो कि जामताड़ा नगर थाने के एसआइ शंकर प्रसाद मांझी पुलिस बलों के साथ विधि-व्यवस्था में तैनात थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें