एक दूसरे के गले मिल दूर किये शिकवे

बकरीद . नमाज अता करने मसजिदों में उमड़ी भीड़ गरीबों को खाने को भोजन और पहनने को कपड़े दिये गये जिला पुलिस प्रशासन बकरीद को लेकर रहा मुस्तैद कंट्रोल रुम के जरीये ली गयी क्षेत्र की जानकारी जामताड़ा : बकरीद मंगलवार को जिले भर में मनाया गया. नगर व ग्रामीण अंचल के मसजिदों में बकरीद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2016 5:53 AM

बकरीद . नमाज अता करने मसजिदों में उमड़ी भीड़

गरीबों को खाने को भोजन और पहनने को कपड़े दिये गये
जिला पुलिस प्रशासन बकरीद को लेकर रहा मुस्तैद
कंट्रोल रुम के जरीये ली गयी क्षेत्र की जानकारी
जामताड़ा : बकरीद मंगलवार को जिले भर में मनाया गया. नगर व ग्रामीण अंचल के मसजिदों में बकरीद की नमाज अता करायी गयी. शहर में सबसे बड़ी नमाज ईदगाह मसजिद न्यूटाउन में हुई. यहां पर पेश इमाम मौलाना नजरुल एवं हाफीज असीरुद्दीन ने नमाज अता की. इस मौके पर उन्होंने ईद-उल-जोहा के बारे में बताया. लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी. इसके अलावा सुभाष चौक, पाकडीह, दुमका रोड, बेवा सहित अन्य मसजिद में मौलाना ने नमाज अता करायी. इस अवसर पर सूफी संतों की दरगाह शरीफ पर भी भारी संख्या में लोगों का आवागमन जारी रहा. मौलाना नजरूल ने बताया ईद-उल-जोहा या बकरीद का दिन फर्ज-ए-कुर्बान का दिन होता है.
एसपी ले रहे थे पल-पल की खबर
विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिये जगह-जगह पर पुलिस बल और मजिस्टेट को तैनात किया गया था. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और मसजिद के पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह खुद पूरे क्षेत्र की जानकारी पल-पल ले रहे थे.

Next Article

Exit mobile version