छात्र चेतना संघ की बैठक में चुनाव पर विमर्श
नाला : मंगलवार को छात्र चेतना संघ की बैठक नाला प्रखंड इकाई के तत्वावधान में नाला डिग्री महाविद्यालय परिसर में क्षेत्रीय प्रभारी राजीव मिरा की अध्यक्षता में संपन्न हई. इस अवसर पर संघ के सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेकर नाला डिग्री महाविद्यालय में अनुप मंडल को अध्यक्ष के पद पर तथा सचिव के लिए […]
नाला : मंगलवार को छात्र चेतना संघ की बैठक नाला प्रखंड इकाई के तत्वावधान में नाला डिग्री महाविद्यालय परिसर में क्षेत्रीय प्रभारी राजीव मिरा की अध्यक्षता में संपन्न हई. इस अवसर पर संघ के सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेकर नाला डिग्री महाविद्यालय में अनुप मंडल को अध्यक्ष के पद पर तथा सचिव के लिए मंटू माजी, सहसचिव के लिए दीपक राणा के अलावा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद के लिए संजय कुमार मंडल का नाम की घोषणा की गयी.
बैठक के क्रम में क्षेत्रीय प्रभारी राजीव कुमार मिश्रा ने संगठन के मजबूती पर जोर देने तथा सभी कॉलेज में स्वच्छ चरित्र वाले उम्मीदवार की घोषणा की. छात्र को राजनीतिक संगठन से दूर रह कर गैर राजनीतिक संघ के रूप में जुड़कर जीत हासिल करने की अपील की. बैठक को संगठन के चुनाव प्रचारक सचिदानंद मरांडी एवं निशेत मिश्रा ने भी संबोधन किया. बैठक में नित्यानंद मंडल, मुकेश माजी, अमृत मंडल आदि समेत काफी संख्या में छात्र उपस्थित थे.