घरेलू विवाद में विवाहिता ने खुद को लगायी आग, मौत

महगामा : महगामा मे घरेलू विवाद में विवाहिता सुलेखा देवी (30)ने खुद को आग लगा लगाकर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली है. घटना महगामा के मोहनपुर गांव की है.घटना मंगलवार की सुबह की बतायी की है. घर में विवाहिता ने आग लगा ली.आनन-फानन मे परिजनों ने विवाहिता को इलाज के लिये महगामा रेफरल अस्पताल लाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2016 5:55 AM

महगामा : महगामा मे घरेलू विवाद में विवाहिता सुलेखा देवी (30)ने खुद को आग लगा लगाकर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली है. घटना महगामा के मोहनपुर गांव की है.घटना मंगलवार की सुबह की बतायी की है. घर में विवाहिता ने आग लगा ली.आनन-फानन मे परिजनों ने विवाहिता को इलाज के लिये महगामा रेफरल अस्पताल लाया तब तक विवाहिता की मौत हो चुकी थी.

घरेलू विवाद में गयी जान :
मिली जानकारी के अनुसार पति रामू राय मजदूरी कर अपनी जीविका यापन करता था.हर दिन दोनों के बीच किचकिच हो रही थी.मंगलवार की सुबह को भी विवाहिता के साथ पति रामू राय ने किचकिच हुयी.इसके उपरांत ही विवाहिता ने तेल छिड़ककर आग लगा ली.हंगामा होने पर परिजनो ने तेजी से अस्तपला पहुंचाया.गंभीर रूप से झुलसने के बाद ही मृतका को बेहतर इलाज के लिये भागलपूर भेजा गया.रास्ते मे ही विवाहिता ने दम तोड़ दिया.चिकित्सक ने बताया शरीर का अधिकांश भाग जल गया था.
मृतक के फर्द ब्यान पर यूडी केस दर्ज :मृतक सुलेखा देवी के बयान पर पुलिस ने युडी केस का मामला दर्ज किया है.थाना प्रभारी सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि महिला का बयान लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version