जामताड़ा में दो छात्र संगठन भिड़े, फायरिंग
छात्रसंघ चुनाव में नामांकन का पहला दिन जामताड़ा : जामताड़ा कॉलेज में बुधवार को छात्रसंघ चुनाव को लेकर हो रहे नामांकन के दौरान अभाविप और एनएसयूआइ के छात्र आपस में भिड़ गये. खबर है कि एक राउंड गाेली भी चली है. हालांकि गोली किसने चलायी इसकी पुष्टि किसी ने नहीं की है. बता दें कि […]
छात्रसंघ चुनाव में नामांकन का पहला दिन
जामताड़ा : जामताड़ा कॉलेज में बुधवार को छात्रसंघ चुनाव को लेकर हो रहे नामांकन के दौरान अभाविप और एनएसयूआइ के छात्र आपस में भिड़ गये. खबर है कि एक राउंड गाेली भी चली है. हालांकि गोली किसने चलायी इसकी पुष्टि किसी ने नहीं की है. बता दें कि नामांकन की अवधि समाप्त होने के बाद नामांकन करने पहुंचे एनएसयूआइ के छात्रों को देख अभाविप के छात्रों ने जम कर हंगामा करना शुरू कर दिया.
जामताड़ा में दो छात्र…
अभाविप के छात्रों का कहना था कि जब समय सीमा सुबह 10 बजे से 03 बजे तक दिया गया है तो तीन बजे के बाद क्यों नामांकन लिया जा रहा है. इसी बात का विरोध जमकर छात्रों ने किया. कहा : किसी भी हाल में नियम के खिलाफ नामांकन दायर नहीं करने दिया जायेगा. अंत में पुलिस प्रशासन, दंडाधिकारी एवं कॉलेज के प्राचार्य के हस्तक्षेप के बाद सभी को शांत कराया गया. जामताड़ा कॉलेज में कुल 06 पदों के लिये अभाविप के छात्रों ने नामांकन किया. एनएसयूआई के सदस्यों ने अपना नामांकन नहीं किया.