महगामा के मिर्जाचक गांव में दो गुटों में पथराव, छह घायल
महगामा : महगामा थाना क्षेत्र के मिर्जाचक गांव में बुधवार को नाले के पानी की निकासी को लेकर दो गुटों के बीच जमकर पथराव हुआ. इस घटना में दोनों गुट के आधे दर्जन लोग घायल हो गये. इसकी सुचना मिलते ही. एसडीपीओ समीर कुमार सवैया गांव पहुंचे और मामले को गंभीरता लेते हुए चार थाना […]
महगामा : महगामा थाना क्षेत्र के मिर्जाचक गांव में बुधवार को नाले के पानी की निकासी को लेकर दो गुटों के बीच जमकर पथराव हुआ. इस घटना में दोनों गुट के आधे दर्जन लोग घायल हो गये. इसकी सुचना मिलते ही. एसडीपीओ समीर कुमार सवैया गांव पहुंचे और मामले को गंभीरता लेते हुए चार थाना की पुलिस को कैंप कराया. गांव के पास से नाले के पानी के बहाव को लेकर एक पक्ष के मो खुर्शीद व दूसरा पक्ष अशोक कुमार के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था. बुधवार को मारमला बढ़ गया और दोनों
महगामाके मिर्जाचौकी…
ओर से पत्थरबाजी की गयी. इसमें एक पच के मंटू रविदास, राजेश रविदास, अनिता देवी, रेखा देवी घायल हो गयीं. वहीं दूसरे पक्ष के मो शमीम अख्तर, मो इशफाक भी घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ पुलिस के बल के साथ गांव पहुंचे. स्थिति को देखते हुए ललमटिया, हनवारा, बलबड्डा तथा मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की.
दोनों पक्ष के बीच हुई वार्ता
एसडीओ सौरभ कुमार सिन्हा, एसडीपीओ समीर कुमार सवैया, बीडीओ उदय कुमार, हरिनारायण सिंह, दिनेश सिंह, सुरेंद्र ठाकुर, इंस्पेक्टर गोपाल सिंह तथा सुनील कुमार के साथ मुखिया मो इकराम, जिप सदस्य मो मन्नान, रामदेव यादव व ग्रामीण प्रदीप कुमार पोद्दार, मो अख्तर, अशोक कुमार ने बैठक की. पहले पक्ष के मो खुर्शीद व दूसरे पक्ष के अशोक कुमार के बीच वार्ता हुई. मो खुर्शीद का तर्क था कि गांव के गंदे नाले का पानी पास के धर्मस्थल के नजदीक से होकर गुजरता है. यहां से पानी को नहीं बहने देंगे. इस मामले में प्रशासन ने पहल करते हुए दोनों को मुखिया से प्राप्त राशि से धर्मस्थल के पास पीसीसी से सटाकर ढाई फीट का नाला बनाया जाने का निर्देश दिया. ताकि गांव का गादा पानी की निकासी हो सके. वार्ता के बाद गांव में तनाव खत्त हुआ. इधर, स्थिति को देखते हुए पुलिस की ओर से दो सैक्शन फोर्स की तैनाती कर दी गयी है.
नाले के पानी के बहाव को लेकर उपजा विवाद